
ओइमाकॉन नाम के गांव में दुनिया की सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओइमाकॉन नाम के गांव में दुनिया की सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है.
यहां का पारा -62 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
ओइमाकॉन गांव की कुल आबादी 500 है.
बाढ़ में जान बचाने के लिए लड़की चढ़ गई पेड़ पर, देखें संघर्ष का हैरतंगेज VIDEO
यहां के लोगों का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है. नदी से लेकर पेड़ सभी चीज जमी हुई है. सोशल मीडिया पर यहां की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. बता दें, ओइमाकॉन का मतलब होता है, ऐसी जगह जहां पानी जमता नहीं हो, लेकिन यहां पानी से लेकर इंसान भी जम गया है. यहां सबसे कम तापमान -72 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. इस जगह को 'पोल ऑफ कोल्ड' भी कहा जाता है.
शेर और बाघ ने मिलकर किया घोड़े पर हमला, वीडियो में देखें किसकी हुई जीत
देखें PHOTOS-
यहां कुछ वक्त गुजारते थे फौजी
इस जगह का इतिहास भी बड़ा दिलचस्प है. 1930 में जहा फौजी कुछ वक्त के लिए रुकते थे. यहां पहले कोई रहता नहीं था. फिर सरकार ने ये जगह नोमैडिक लोगों को दे दी और लोग यहां आकर बस गए. यहां न नल से पानी निकलता है और न गाड़िया चलती हैं. यहां गाड़ियां चलाने के लिए पहले हीट गराज में गाड़ी को रखना पड़ता है. यहां लोग जैसे ही बाहर निकलते हैं तो चेहरा बर्फ से जम जाता है. यहां के लोग ऐसी ही कई चुनौतियों का सामना करते हैं.