सोशल मीडिया (Social Media) पर एक गुस्सैल सांड (Angry Bull) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बिना किसी वजह से सड़क किनारे खड़े सांड पर पीछे से डंडा मार दिया. सांड गुस्से में पलटा और सींग मारकर (Bull Attacks Old Man) बुजुर्ग को गिरा दिया. जमीन पर गिराकर सांड दूर निकल गया. आपने कुत्ते और बिल्ली के कई क्यूट वीडियो देखे होंगे. लेकिन इस तरह का वीडियो शायद आप पहली बार देखें.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे सांड शांति से खड़ा था. तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति आया और उसने पीछे से उसको डंडा मार दिया. डंडा पड़ने के बाद सांड गुस्सा गया और उसकी तरफ पलटा. वो भागते हुए शख्स के पास गया और सींग से उसको हवा में उछाल दिया और उसको जमीन पर गिरा दिया. जब तक शख्स खड़ा हो पाता, तब तक सांड दूर निकल गया था.
देखें Viral Video:
म्हाताऱ्याच्या अंगात लय किडे... उगाच खोड काढायची काय गरज होती का? pic.twitter.com/wZMeRT6RIG
— किरण... (@Coolkiranj) October 8, 2020
सीसीटीवी के टाइम स्टैम्प को देखें तो यह वीडियो 26 सितंबर का बताया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को 8 अक्टूबर को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 45 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....
Aaya bail mujhe maar. . . Very apt for this hindi saying. .
— Naveen Kumar (@naveenkp) October 14, 2020
आ बेल मुझे मार
— Sanjeev Dhir (@Dhir4Sanjeev) October 14, 2020
Wah.. Wah
— Bhausaheb Wagh (@BhausahebWagh7) October 11, 2020
— अतुल गावडे (@atul_gawade) October 8, 2020
https://twitter.com/Coolkiranj/status/1314227492421398535
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं