
Viral Photo: सोशल मीडिया पर ओला के मालिक भाविश अग्रवाल ने एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में उन्होंने ऑफिस का हाल बताया. दरअसल, तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ते सोफे पर लेटे हुए हैं. लोगों को ये तस्वीर बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- लगता है कि इन्हें आराम की आदत लग गई है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही बेहतरीन तस्वीर.
यह भी पढ़ें
3 इडियट्स के सीक्वल पर 'वायरस' और 'चतुर' ने जाहिर किया गुस्सा! VIDEO देख शरमन जोशी ने लिखा, 'सौरी सर आप गुस्सा मत कीजिए...'
'3 इडियट्स' के सीक्वल पर 'ओरिजनल' रैंचो ने जताई 'नाराजगी'! करीना कपूर खान के बाद वीडियो में जावेद जाफरी ने कही ये बात
करण जौहर ने 'क्रिसमस ट्री' कहकर फराह खान के फैशन का उड़ाया मजाक, जवाब देते हुए डायरेक्टर बोलीं- 'यह लॉन्ड्री टैग क्या है?'
देखें तस्वीर
Mornings at the office 😄 pic.twitter.com/LlZ7XP72mL
— Bhavish Aggarwal (@bhash) February 1, 2023
इस तस्वीर पर कई अन्य यूज़र्स ने मजे लिए हैं. एक यूज़र ने लिखा है- कितना सुंदर है आपका ऑफिस.
Cuties ☺️❤️ @bhash's office ✨ https://t.co/jPHRlc31a7
— Aarti Basran (@BasranAarti) February 1, 2023
दरअसल, ओला के फाउंडर सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. इस वजह से यूज़र्स भी उनसे जुड़े रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में बताया कि सुबह-सुबह उनके ऑफिस का हाल कुछ इस तरह से हो जाता है. इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.