रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रियो ओलिंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक के शब्दों में कहें तो उनका कांस्य पदक 12 साल की कड़ी मेहनत, सब्र और बलिदान का ही परिणाम है. इनमें खाने की अपनी पसंदीदा चीजें छोड़ना भी शामिल है. अब जबकि उन्होंने रियो ओलिंपिक में अपना परचम लहरा दिया है, साक्षी अब वो चीजें भी कर सकती हैं जिनके बारें में हम और आप जरा भी नहीं सोचते.
जैसे नाश्ता करना. 23 वर्षीय साक्षी ने सोमवार को अपनी एक फोटो ट्वीट की. इस फोटो को देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकते. फोटो में साक्षी प्लेट भर कर नाश्ता कर रही हैं और उनके चेहरे की खुशी देखते बनती है.
साक्षी के इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी.
रियो में सिंधु के पदक जीतने के बाद उनके कोच पुलेला गोपीचंद ने समाचार एजेंसियों को बताया था कि संधु को जो भी पसंद था वो उनको खाने की इजाजत नहीं थी. मसलन ट्रेनिंग के दौरान उन्हें दही, आईसक्रीम जैसी चीजें खाने की इजाजत नहीं थी.
किसी भी ओलिंपिक में भारत जिमनास्टिक के फाइनल में जगह बनाने वाली सबकी फेवरेट दीपा कर्मकार ने प्रॉडुनोवा वॉल्ट में भले ही चौथे स्थान पर रही हों, लेकिन उन्होंने देशभर के लोगों का दिल जीत लिया. दीपा ने भी ओलिंपिक में अपने प्रदर्शन का जश्न आईसक्रीम और स्ट्रॉबेरी से बनी अपनी फेवरेट डिश खाकर मनाया.
23 वर्षीय दीपा 0.15 अंकों से प्रॉडुनोवा वॉल्ट इवेंट में पदक से चूक गईं. उन्होंने रॉयटर्स से कहा, 'मैंने फाइनल के दो दिन बाद आईसक्रीम खाई और दो लार्ज स्ट्रॉबेरी स्मूदीज भी. 3 महीनों में यह पहला मौका था जब मैंने कोई डेजर्ट खाया. दीपा हंसते हुए कहती हैं, 'लगता है कुछ ज्यादा ही हो गया क्योंकि अब मेरा गला खराब हो गया है.
जैसे नाश्ता करना. 23 वर्षीय साक्षी ने सोमवार को अपनी एक फोटो ट्वीट की. इस फोटो को देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकते. फोटो में साक्षी प्लेट भर कर नाश्ता कर रही हैं और उनके चेहरे की खुशी देखते बनती है.
A proper breakfast! How I have missed you! 😂😂 pic.twitter.com/UtSmF0gFQ5
— Sakshi Malik (@SakshiMalik) August 22, 2016
साक्षी के इस ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी.
@SakshiMalik enjoy...you deserve it all :)
— Chitrani (@DrChitrani) August 22, 2016
@SakshiMalik jam ke khao sister fir se dobra Gold medal lao
— Suresh Insan (@insan_suresh) August 22, 2016
साक्षी एकमात्र भारतीय ओलिंपिक खिलाड़ी नहीं हैं जो स्पेशल ट्रीट का अनंद ले रही हैं. रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सोमवार को ही घर लौटी हैं, उनके लिए घर में बिरयानी और मैसूर पाक जैसी डिश तैयार थी. सिंधु की मां पी विजया ने अपनी बेटी की पसंदीदा चीजें तैयार की थी.@SakshiMalik you have earned it all champ.
— TruthBeingSaid (@dixit28) August 22, 2016
रियो में सिंधु के पदक जीतने के बाद उनके कोच पुलेला गोपीचंद ने समाचार एजेंसियों को बताया था कि संधु को जो भी पसंद था वो उनको खाने की इजाजत नहीं थी. मसलन ट्रेनिंग के दौरान उन्हें दही, आईसक्रीम जैसी चीजें खाने की इजाजत नहीं थी.
किसी भी ओलिंपिक में भारत जिमनास्टिक के फाइनल में जगह बनाने वाली सबकी फेवरेट दीपा कर्मकार ने प्रॉडुनोवा वॉल्ट में भले ही चौथे स्थान पर रही हों, लेकिन उन्होंने देशभर के लोगों का दिल जीत लिया. दीपा ने भी ओलिंपिक में अपने प्रदर्शन का जश्न आईसक्रीम और स्ट्रॉबेरी से बनी अपनी फेवरेट डिश खाकर मनाया.
23 वर्षीय दीपा 0.15 अंकों से प्रॉडुनोवा वॉल्ट इवेंट में पदक से चूक गईं. उन्होंने रॉयटर्स से कहा, 'मैंने फाइनल के दो दिन बाद आईसक्रीम खाई और दो लार्ज स्ट्रॉबेरी स्मूदीज भी. 3 महीनों में यह पहला मौका था जब मैंने कोई डेजर्ट खाया. दीपा हंसते हुए कहती हैं, 'लगता है कुछ ज्यादा ही हो गया क्योंकि अब मेरा गला खराब हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साक्षी मलिक, पीवी सिंधु, दीपा कर्मकार, रियो ओलिंपिक, फेवरेट फूड, ट्वीट, Sakshi Malik, PV Sindhu, Dipa Karmakar, Rio Olympics, Produnova Vault, Favorite Food, Tweet