यह ख़बर 28 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जन्म स्थान पर विवाद, ओबामा ने दिखाया सर्टिफिकेट

खास बातें

  • जन्म प्रमाण पत्र जारी कर ओबामा और उनके दल ने आशा जताई है कि ऐसे साजिशकर्ता चुप हो जाएंगे, जो यह दावा करते थे कि उनका (ओबामा) जन्म अमेरिका के बाहर हुआ है।
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने जन्म स्थान संबंधी विवाद को खत्म करने के लिए अपना जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया, जिससे पता चलता है उनका जन्म अमेरिका के हवाई प्रांत में हुआ था और स्पष्ट किया वह इस शीर्ष पद को संभालने के लिए संवैधानिक रूप से योग्य हैं। जन्म प्रमाण पत्र जारी कर ओबामा और उनके दल ने आशा जताई है कि ऐसे साजिशकर्ता चुप हो जाएंगे, जो यह दावा करते थे कि उनका (ओबामा) जन्म अमेरिका के बाहर हुआ है। अमेरिकी संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति बनने के लिए किसी व्यक्ति का अमेरिका का प्राकृतिक नागरिक होना जरूरी है। व्हाइट हाउस संप्रेषण निदेशक डॉन पफइफर ने कैमरे के सामने हुए संवाददाता सम्मेलन में जन्म प्रमाण पत्र की प्रतियां संवाददाताओं को दीं। जन्म प्रमाण पत्र जारी होने के बाद ओबामा ने कहा, हमारे पास जो भी अधिकारी हवाई में हैं, चाहे वे डेमोकेट्र हो या रिपब्लिकन, सभी समाचार चैनलों ने जिन्होंने इस बात की जांच की हैं, ने यह प्रमाणित किया है कि वास्तव में मेरा जन्म 4 अगस्त, 1961 को हवाई के कपिओलानी अस्पताल में हुआ था। ओबामा ने कहा, हमने हवाई राज्य द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र को इंटरनेट पर पोस्ट किया है, ताकि सभी लोग उसे देख सकें।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें