New Zealand Vs West Indies: ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के 46 गेंद में बनाए रिकॉर्ड शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (NZ Vs WI 2nd T20I) में वेस्टइंडीज को 72 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली. ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने शानदार शतक जमाने के साथ-साथ शानदार फील्डिंग भी की. उन्होंने एक रन आउट और एक शानदार कैच पकड़ा. उन्होंने काइल मेयर्स (Kyle Mayers) का शानदार कैच लपका. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे पहले 51 गेंद पर 108 रन की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने पारी में 8 छक्के और 10 चौके जमाए. उनकी बदौलत न्यूजीलैंड 238 रन बनाने में कामयाब रहा. उसके बाद उन्होंने शानदार फील्डिंग भी दिखाई. उन्होंने सबसे पहले आंद्रे फ्लेचर को रन आउट किया. फिर काइल मेयर्स का शानदार कैच पकड़ा. जिम्मी नीशम की गेंद पर काइल मेयर्स ने छक्के के लिए शॉट खेला, बाउंड्री पर हवा में उड़कर ग्लेन फिलिप्स ने कैच पकड़ लिया. देखकर बल्लेबाज भी हैरान रह गया.
देखें Video:
A few tasty replays of that Glenn Phillips catch #NZvWI
— Spark Sport (@sparknzsport) November 29, 2020
Enjoy this kind of content? Head to https://t.co/MOtu00DC92 and get scrolling pic.twitter.com/F9J64fNELT
फिलिप्स ने 51 गेंद में 108 रन की पारी के दौरान न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक बनाया. उन्होंने अपनी पारी में आठ छक्के और 10 चौके मारने के अलावा डेवोन कॉनवाय (37 गेंद में नाबाद 65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 238 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती सात ओवर में दो विकेट पर 53 रन बनाए. फिलिप्स और कॉनवाय इसके बाद एक साथ बल्लेबाजी करने उतरे.
तेइस साल के फिलिप्स ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर कीरोन पोलार्ड पर छक्के के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर छक्कों और चौकों की बारिश से विरोधी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने 13वें ओवर में फाबियन एलेन पर तीन छक्के जड़े. उन्हें 20वें ओवर की पांचवीं गेंद में पोलार्ड ने पवेलियन भेजा. वेस्टइंडीज की विश्व टी20 चैंपियन टीम इसके जवाब में कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं