NZ Vs Eng: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand Vs England) के बीच दूसरा टेस्ट (NZ Vs Eng 2nd Test) हेमिल्टन में खेला गया. पहला मैच बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड दूसरा मैच भी नहीं जीत सका. रोस टेलर (Ross Taylor) और केन विलियमसन (Kane Williamson) क्रीज पर टिके रहे और मैच को इंग्लैंड से दूर ले गए और मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. रोस टेलर ने 105 तो वहीं केन विलियमसन ने 104 रन की नाबाद पारी खेली. मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इंग्लैंड को केन विलियमसन के विकेट की जरूरत थी. जो डेनली ने केन का सबसे आसान कैच छोड़ा तो सभी हैरान रह गए.
जोफरा आर्चर ने केन विलियमसन को नकल गेंद डाली, जिस पर उन्होंने मिड विकेट पर शॉट खेला. जो डेनली मिडविकेट पर खड़े थे, उनके हाथ में बहुत ही आसान कैच आया, जिसको उन्होंने छोड़ दिया. जिसको देखकर जोफरा आर्चर भी गुस्सा गए. किसी को विश्वास नहीं था कि जो इतना आसान कैच छोड़ देंगे.
देखें Video:
Test match up for grabs and Joe #Denly does this
— Odds.com.au (@OddsComAu) December 3, 2019
Have you ever seen a worse drop catch? #NZvENGpic.twitter.com/appDbqDJ29
अगर जो ये कैच पकड़ लेते तो इंग्लैंड मैच में वापसी कर सकता था. केन विलियमसन ने फिर इंग्लैंड को एक भी चांस नहीं दिया और मैच को इंग्लैंड से काफी दूर ले गए. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन बनाए. इंग्लैंड ने जवाब में 476 रन बनाए. कप्तान जो रूट ने 226 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड को मैच बचाने के लिए लंबा स्कोर खड़ा करना था. कप्तान केन विलियमसन और रोस टेलर ने पारी को संभाला और ड्रॉ तक ले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं