विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

फिर नोकझोंक : इंग्‍लैंड टीम पर वीरू ने किया ट्वीट तो पत्रकार मॉर्गन ने दी ग्रामर सुधारने की सीख

फिर नोकझोंक : इंग्‍लैंड टीम पर वीरू ने किया ट्वीट तो पत्रकार मॉर्गन ने दी ग्रामर सुधारने की सीख
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और ब्रिटिश जर्नलिस्‍ट पियर्स मॉर्गन
ब्रिटिश जर्नलिस्‍ट पियर्स मॉर्गन और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की ट्विटर पर नोकझोंक खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही. सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय सहवाग ने हाल ही ही में इंग्‍लैंड की कबड्डी टीम को लेकर मॉर्गन के लिए 'चुभता हुआ ट्वीट' किया. मॉर्गन भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्‍होंने इस ट्वीट की ग्रामर ठीक करने की नसीहत दे डाली. दरअसल, भारत में चल रहे कबड्डी वर्ल्‍डकप में भारत ने इंग्‍लैंड को 69-18 हराया है. इस जीत पर सहवाग ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया-इंडिया लूज (सहवाग ने इस ट्वीट में loose शब्‍द का इस्‍तेमाल किया,जिसका अर्थ है ढीला पड़ना ) इन ए वर्ल्‍डकप अगेन, ऑनली द स्‍पोर्ट्स चेंजेस, दिस टाइम इन कबड्डी. इंडिया थ्रेश देम 69-18, ऑल द बेस्‍ट फॉर सेमीज #INDvENG.फिर क्‍या था, सहवाग को बारीकी से फॉलो कर रहे मॉर्गन ने इस करेक्‍शन से साथ इसे रीट्वीट किया, “It’s lose,” इस लूज का अर्थ खोना या गंवाने से है. वैसे, मॉर्गन के इस रीट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने ने भी मामले में चटखारे लेने में कसर नहीं छोड़ी.

यह पहली बार नहीं है जब पियर्स मॉर्गन और सहवाग आमने-सामने आए हैं. इससे पहले मॉर्गन ने सहवाग को ट्वीट के जरिए चुनौती दी है कि भारत के ओलिंपिक गोल्ड जीतने से पहले इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप जीतेगा. यदि ऐसा नहीं होता तो वह 10 लाख रुपये दान करेंगे. दरअसल, रियो ओलिंपिक के बाद मॉर्गन ने ट्वीट किया था, 'सवा अरब की जनसंख्या वाला देश सिर्फ 2 मेडल्स जीतकर खुशी मना रहा है. यह कितना शर्मनाक है?' मॉर्गन के इस ट्वीट का जवाब में 'छक्का' जड़ते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'हम हर छोटी खुशी का भी मजा लेते हैं. लेकिन इंग्लैंड, जिसने क्रिकेट की शुरुआत की, वह आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका और फिर भी वर्ल्ड कप खेलता है. क्या यह शर्मनाक नहीं है?    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com