साउथ वेल्स:
अगर आपको छिपकली जैसे जीवों से डर लगता है तो थोड़ा संभलकर क्योंकि ऊपर दिखाई दे रही तस्वीर किसी ज़ू की नहीं बल्कि एक घर की है। इंटरनेट पर ऑस्ट्रेलिया के कई वीडियो पोस्ट होते रहते हैं जिसमें अजीबोगरीब जानवरों की तस्वीरों का तांता लगा रहता है लेकिन इस बार बाज़ी इस तस्वीर ने मार ली है।
इसकी ख़ास बात यह है कि ये एक घर में आराम से घूम रही है, जबकि मकान के मालिक को अपने इस मेहमान के होने का इल्म ही नहीं है। न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले एरिक हौलैंड को अपने घर के पिछले आंगन में यह विशालकाय छिपकली दिखाई दी है। वैसे इसे छिपकली से ज्यादा गोडज़िला कहना शायद ज्यादा मुनासिब रहेगा, आखिर इस पांच फुट के जीव को और क्या कहेंगे आप?
एक ऑस्ट्रेलियन अख़बार से बातचीत में एरिक ने कहा 'मैं तो अपने शेड में बैठकर कुछ काम कर रहा था, तभी मैंने दरवाज़ा खोला और देखा कि एक बड़ी सी चीज़ सामने से गुज़री है और फिर वो गायब हो गई।' वैसे इस छिपकली को लेस मॉनिटर या लेस गुआना कहते हैं और ये दो मीटर तक बढ़ सकती है और इसका वज़न 20 किलो तक हो सकता है। तो अगली बार आप भी अपने आंगन में घूमते फिरते वक्त ज़रा संभलकर रहिएगा, कहीं आपके घर में भी कोई ऐसा बिन बुलाया मेहमान न बैठा हो। वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी इतना कुछ होने के बीच में हौलेंड ने तस्वीर खींचने में काफी फुर्ती दिखाई..है ना..
इसकी ख़ास बात यह है कि ये एक घर में आराम से घूम रही है, जबकि मकान के मालिक को अपने इस मेहमान के होने का इल्म ही नहीं है। न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले एरिक हौलैंड को अपने घर के पिछले आंगन में यह विशालकाय छिपकली दिखाई दी है। वैसे इसे छिपकली से ज्यादा गोडज़िला कहना शायद ज्यादा मुनासिब रहेगा, आखिर इस पांच फुट के जीव को और क्या कहेंगे आप?
एक ऑस्ट्रेलियन अख़बार से बातचीत में एरिक ने कहा 'मैं तो अपने शेड में बैठकर कुछ काम कर रहा था, तभी मैंने दरवाज़ा खोला और देखा कि एक बड़ी सी चीज़ सामने से गुज़री है और फिर वो गायब हो गई।' वैसे इस छिपकली को लेस मॉनिटर या लेस गुआना कहते हैं और ये दो मीटर तक बढ़ सकती है और इसका वज़न 20 किलो तक हो सकता है। तो अगली बार आप भी अपने आंगन में घूमते फिरते वक्त ज़रा संभलकर रहिएगा, कहीं आपके घर में भी कोई ऐसा बिन बुलाया मेहमान न बैठा हो। वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी इतना कुछ होने के बीच में हौलेंड ने तस्वीर खींचने में काफी फुर्ती दिखाई..है ना..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, साउथ वेल्स, छिपकली, गोडज़िला, ज़रा हटके, Australia, South Wales, Lizard, Reptile, Godzilla, Zara Hatke, Offbeat