नोटबंदी के समर्थन में मोदी विरोधी अपने पति को भी तलाक देने को तैयार महिला

नोटबंदी के समर्थन में मोदी विरोधी अपने पति को भी तलाक देने को तैयार महिला

पीएम मोदी की फाइल फोटो

खास बातें

  • 'पीएम मोदी देश की भलाई के लिए काम कर रहे हैं'
  • 'क्या मोदी जी हर एटीएम में पैसा डालने जाएंगे. बैंक वाले गड़बड़ कर रहे'
  • सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है यह वीडियो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर देश भर में समर्थन और विरोध दोनों तरह की ही प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर समर्थकों और विरोधियों के बीच तलवारें खिचीं दिखना तो आम बात है, लेकिन इन दिनों इसी सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल इस वीडियो में एक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए अपने पति को तलाक तक देने के लिए तैयार है. रश्मि जैन नाम की यह महिला प्रधानमंत्री का समर्थन करते हुए वीडियो में कहती दिख रही हैं कि मोदीजी के लिए मैं अपने पति को भी तलाक देने के लिए तैयार हूं, क्योंकि वह मोदी विरोधी हैं. उस महिला की बात के समर्थन में वहां पर मौजूद लोग भी तालियां बजाते हैं.

वीडियो में महिला कहती दिख रही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी लालच के देश की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. वह कहती हैं, 'जो व्यक्ति बिना किसी लालच के काम कर रहे हैं. आप में से कितने बिना लालच के काम करना चाहेंगे. मेरे को ये बता दो... कोर्इ नहीं करना चाहता. आपने क्या किया? यहां जितने लोग खड़े हैं, उन्होंने देश के लिए क्या किया एक जना बता दो. मोदी जी हर एटीएम में पैसा डालने जाएंगे. बैंक वाले गड़बड़ कर रहे हैं... तो आप लड़ो हक के लिए...

महिला कहती हैं कि आप सबके लिए एक अकेले मोदी लड़ रहे हैं. अगर एक लाख पर 70 हजार मिल रहा है, तो ये बैंक वाले गड़बड़ कर रहे हैं ना... एक दिन आप जाओ सीमा पर लड़ने के लिए, पानी नहीं मिलता खाना नहीं मिलता... आपके बच्चे सेना में है लड़ रहे हैं और जान दे रहे हैं...

महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो चुका है और कई लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com