विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2017

इंसान ही नहीं, पालतू कुत्तों की भी होती है चेहरे पर अलग-अलग तरह के हाव-भाव लाने की फितरत

इस शोध में इस बात पर प्रमुखता से ध्यान दिया गया कि कुत्ते आम तौर पर अपने मन के भावों को व्यक्त करने के लिए भौंहों को ऊपर की ओर चढ़ा लेते हैं.

इंसान ही नहीं, पालतू कुत्तों की भी होती है चेहरे पर अलग-अलग तरह के हाव-भाव लाने की फितरत
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लंदन: एक दूसरे को अपनी बात समझाने के लिए चेहरे के हाव भाव का इस्तेमाल करने की फितरत केवल इंसान की ही नहीं होती बल्कि पालतू कुत्ते भी इंसानों के साथ बेहतर तरीके से संवाद कायम करने के लिए चेहरे के भाव दिखाते हैं. ब्रिटेन के पोर्टसमाउथ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह पाया है कि जब कुत्तों को यह लगता है कि कोई इंसान उन्हें देख रहा है तब वह अपने चेहरे पर अलग अलग तरह के भाव बनाते हैं. वैज्ञानिकों ने अपने शोध में इस बात के स्पष्ट सबूत पाए कि कुत्ते लजीज खाना देखते हैं तो उनके चेहरे के भावों में कोई बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं आता. इससे यह पता चलता है कि इंसानों की नजरों में आने पर वह संवाद कायम करने यानी अपनी बात अपने चेहरे के भावों के जरिए व्यक्त करने के लिए अधिक सक्रिय होते हैं.

इस शोध में इस बात पर प्रमुखता से ध्यान दिया गया कि कुत्ते आम तौर पर अपने मन के भावों को व्यक्त करने के लिए भौंहों को ऊपर की ओर चढ़ा लेते हैं. इससे उनकी आंखें कुछ बड़ी सी दिखने लगती हैं. यूनिवर्सिटी की जुलियान कामेन्स्की कहती हैं, ‘अब हमें इस बात का पक्का यकीन हो गया है कि कुत्ते जब इंसानी संपर्क में आते हैं तो उनके चेहरे पर अलग अलग तरह के भाव आते हैं और भावों का यह उतार चढ़ाव इस बात से तय होता है कि सामने बैठा इंसान उसे कितनी तव्वजो दे रहा है. ये भाव केवल इस बात का नतीजा नहीं होते कि वे इंसानों को देख कर मचलने लगते हैं.’

यह भी पढ़ें : जब कुत्तों को बचाने के लिए झील में उतरे युवक की बांह चबा गया मगरमच्छ...

साइंटिफिक रिपोटर्स में इस अध्ययन को प्रकाशित करवाने वाली जुलियान ने बताया, ‘शोध के दौरान कुत्तों ने अपने चेहरे की अदाएं उस समय अधिक दिखाई, जब कोई इंसान उन्हें देख रहा था.

VIDEO : आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुईं अभिनेत्री, CCTV में कैद हुई घटना


लेकिन इस मामले में सामने लजीज भोजन रखने पर उनकी सेहत पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा.’ वह कहती हैं, ‘इससे ऐसा लगता है कि कुत्ते इंसानों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं और ये हाव भाव एक तरह से इंसान के साथ संवाद कायम करने की उनकी कोशिश है.’ जुलियाना कहती हैं कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कुत्तों को पालतू बनाए जाने की प्रक्रिया में उनके चेहरों के भावों में यह बदलाव आया हो. उन्होंने शोध में विभिन्न नस्लों के एक से 12 साल की उम्र के 24 कुत्तों का अध्ययन किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dog
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com