विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2019

‘अगवा’ व्यक्ति पार्क में गर्लफ्रेंड का इतंजार करता मिला, बोला- लड़की के साथ भागने वाला था राजस्थान

नोएडा में दो दिन पहले कथित तौर पर अगवा किया गया 30 वर्षीय शख्स सोमवार को एक पार्क में मिला जहां वह अपनी गर्लफ्रेंड का “इंतजार” कर रहा था.

‘अगवा’ व्यक्ति पार्क में गर्लफ्रेंड का इतंजार करता मिला, बोला- लड़की के साथ भागने वाला था राजस्थान

नोएडा में दो दिन पहले कथित तौर पर अगवा किया गया 30 वर्षीय शख्स सोमवार को एक पार्क में मिला जहां वह अपनी गर्लफ्रेंड का “इंतजार” कर रहा था. पुलिस ने बताया कि नोएडा के छलेरा गांव का निवासी तथा सेक्टर 68 में एक निजी कंपनी के लिए काम करने वाला रवि शनिवार की शाम वह लापता हो गया था जिसके बाद उसके परिवार ने रविवार को पुलिस में शिकायत दी. 

VIDEO: कश्मीर में CRPF जवान ने बचाई 14 साल की बच्ची की जान, कुमार विश्‍वास ने भी तारीफ में कर डाला ट्वीट

एक पुलिसकर्मी ने बताया कि शख्स के भाई ने एक्सप्रेसवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और भादंसं की धारा 367 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई. एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया, “पुलिस पार्टियां रवि की तलाश कर रही थी जो आज सेक्टर 132 के पार्क में मिला.”

संस्कृत में शपथ लेने वाले 47 सांसदों को सम्मानित करेगी संस्कृतभारती, विशेष रूप से सम्मानित होंगे हर्षवर्धन

थाना प्रभारी ने बताया, “पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह विवाहित है लेकिन उसका विवाहेतर संबंध था. उसके पारिवारिक जीवन में इस वजह से परेशानी चल रही थी और इसी के चलते वह काम के बाद शनिवार को वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ राजस्थान भागने वाला था.”

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: