सैन होज़े:
आमतौर पर काम के वक्त भी कैज़ुअल पोशाक पहनने के समर्थक फेसबुक के मार्क ज़ुकरबर्ग भी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने औपचारिक सूट पहने नज़र आए। मौका था पीएम मोदी का फेसबुक के मुख्यालय आना और हां कमाल की बात यह है कि ऐसा ड्रेस कोड अपनाने वाले ज़ुकरबर्ग अकेले भी नहीं थे।
मैनलो पार्क स्थित फेसबुक मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले ही सभी कर्मचारियों के लिए सलाह जारी की गई थी कि वे 'औपचारिक (फॉरमल) पोशाकें ही पहनें, और बिना बांह की कमीज़ें व शॉर्ट आदि न पहनें।'
खबरों के मुताबिक, पुरुषों से कहा गया था कि वह औपचारिक बिज़नेस सूट पहनें, जबकि महिलाओं से कहा गया था कि वे 'अच्छी पोशाकें' पहनें।
फेसबुक मुख्यालय में पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री ने स्वयं भी पूरी बांह की कमीज़ और जैकेट पहनी थी।
'काले रंग की हुडी के दीवाने हैं मार्क'
वैसे, आमतौर पर ज़ुकरबर्ग स्लेटी रंग की टी-शर्ट, जीन्स और काले रंग की हुडी (ऐसी जैकेट, जिसमें टोपी भी होती है) पहने रहते हैं। दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार फेसबुक के संस्थापक के पास कई तरह की स्लेटी टी-शर्ट और काले रंग की हुडी हैं।
पिछले साल एक सवाल जवाब सत्र के दौरान जब उनके पहनावे को लेकर सवाल किया गया था तो उनका जवाब था ‘अगर मैं अपनी ज़रा-सी भी ऊर्जा उन कामों या चीज़ों में खर्च करूं जो ज़िन्दगी में महत्वपूर्ण नहीं हैं तो मुझे नहीं लगता कि मैं अपना काम कर रहा हूं।‘
चूंकि अब 'काम के समय कैज़ुअल पोशाकें पहने जाने' के धुर समर्थक ज़ुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों के लिए, और खुद के लिए भी, इस तरह का ड्रेस कोड जारी किया है, सो, सवाल खड़े होने लाज़िमी हैं... लेकिन, देखना यह है कि कहीं से कोई जवाब मिलता है या नहीं...
आमतौर पर जीन्स और टी-शर्ट के समर्थक जब अचानक सूट-बूट में दिखें तो कुछ तो लोग कहेंगे ...
मैनलो पार्क स्थित फेसबुक मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले ही सभी कर्मचारियों के लिए सलाह जारी की गई थी कि वे 'औपचारिक (फॉरमल) पोशाकें ही पहनें, और बिना बांह की कमीज़ें व शॉर्ट आदि न पहनें।'
खबरों के मुताबिक, पुरुषों से कहा गया था कि वह औपचारिक बिज़नेस सूट पहनें, जबकि महिलाओं से कहा गया था कि वे 'अच्छी पोशाकें' पहनें।
फेसबुक मुख्यालय में पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री ने स्वयं भी पूरी बांह की कमीज़ और जैकेट पहनी थी।
'काले रंग की हुडी के दीवाने हैं मार्क'
वैसे, आमतौर पर ज़ुकरबर्ग स्लेटी रंग की टी-शर्ट, जीन्स और काले रंग की हुडी (ऐसी जैकेट, जिसमें टोपी भी होती है) पहने रहते हैं। दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार फेसबुक के संस्थापक के पास कई तरह की स्लेटी टी-शर्ट और काले रंग की हुडी हैं।
पिछले साल एक सवाल जवाब सत्र के दौरान जब उनके पहनावे को लेकर सवाल किया गया था तो उनका जवाब था ‘अगर मैं अपनी ज़रा-सी भी ऊर्जा उन कामों या चीज़ों में खर्च करूं जो ज़िन्दगी में महत्वपूर्ण नहीं हैं तो मुझे नहीं लगता कि मैं अपना काम कर रहा हूं।‘
चूंकि अब 'काम के समय कैज़ुअल पोशाकें पहने जाने' के धुर समर्थक ज़ुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों के लिए, और खुद के लिए भी, इस तरह का ड्रेस कोड जारी किया है, सो, सवाल खड़े होने लाज़िमी हैं... लेकिन, देखना यह है कि कहीं से कोई जवाब मिलता है या नहीं...
आमतौर पर जीन्स और टी-शर्ट के समर्थक जब अचानक सूट-बूट में दिखें तो कुछ तो लोग कहेंगे ...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मार्क ज़ुकरबर्ग, फेसबुक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा, सैन होज़े, Mark Zuckerberg, Facebook, Pm Narendra Modi, US Visit Of PM Narendra Modi