केंद्रपाड़ा (ओडिशा):
छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों के बचाव में बुधवार को कोई वकील सामने नहीं आया।
दोनों युवकों रश्मि रंजन मुदुली (28) और उत्तम दास (29) को उपमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट मधुमिता मोहंती की अदालत में पेश किया गया।
युवकों के बचाव में किसी वकील के नहीं आने पर न्यायाधीश ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
केंद्रपाड़ा बार एसोसिएशन के सदस्य बीके साहू ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन ने पूर्व में आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया था कि यौन शोषण और छेड़खानी के मामलों में शामिल लोगों को कोई कानूनी सहायता उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
साहू ने कहा कि प्रस्ताव पारित होने के बाद यह छेड़छाड़ का पहला मामला है और इसीलिए किसी भी वकील ने आरोपियों की कानूनी मदद नहीं की।
दोनों युवकों रश्मि रंजन मुदुली (28) और उत्तम दास (29) को उपमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट मधुमिता मोहंती की अदालत में पेश किया गया।
युवकों के बचाव में किसी वकील के नहीं आने पर न्यायाधीश ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
केंद्रपाड़ा बार एसोसिएशन के सदस्य बीके साहू ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन ने पूर्व में आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया था कि यौन शोषण और छेड़खानी के मामलों में शामिल लोगों को कोई कानूनी सहायता उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
साहू ने कहा कि प्रस्ताव पारित होने के बाद यह छेड़छाड़ का पहला मामला है और इसीलिए किसी भी वकील ने आरोपियों की कानूनी मदद नहीं की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओडिशा में छेड़खानी, केंद्रपाड़ा में छेड़खानी, छेड़खानी का मुकदमा, Eve Teasing In Kendrapada, Eve Teasing In Odisha, Case Of Eve Teasing