विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

बीजिंग में शौचालय के पाइप से जीवित मिली नवजात बच्ची

बीजिंग में शौचालय के पाइप से जीवित मिली नवजात बच्ची
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बीजिंग: बीजिंग पुलिस ने सार्वजनिक शौचालय में फेंक दी गई एक लावारिस नवजात बच्ची को जीवित बचा लिया। बच्ची को एक सार्वजनिक शौचालय के पाइप में सिर नीचे की ओर करके फेंका गया था। बच्ची को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। समाचार पत्र 'बीजिंग टाइम्स' में यह खबर छपने के बाद शीचेंग जिले के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी।

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि रविवार को हमें शीचेंग जिले के कियानेर हुतोंग के सार्वजनिक शौचालय में यह नवजात बच्ची पड़ी मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि नवजात बच्ची को पाइप के अंदर फेंका गया था और उसका सिर नीचे और पैर ऊपर की ओर थे। पुलिस ने सफलतापूर्वक बच्ची को बाहर खींच लिया। तियान कियाओ पुलिस थाने की पुलिस के मुताबिक, बच्ची को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची है। बच्ची के परिजनों की तलाश जारी है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजिंग, शौचालय के पाइप, जीवित नवजात बच्ची, Beijing, Toilet Pipes, Living Newborn Baby
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com