मुंबई में हुए (26/11) आतंकवादी हमले की गूंज अब तक लोगों के ज़हन में बरकरार है. इस हमले के पीछे सबसे खूंखार आतंकवादी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) था, जिसे मुंबई पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रहे तुकाराम ओंबले (Tukaram Omble) ने जिंदा पकड़ कर यह साबित किया था कि असल जिंदगी में भी हीरो होते हैं. मुंबई 26/11 हमले में अपने शरीर पर 23 गोलियां खाकर आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले तुकाराम ओंबले के सम्मान में महाराष्ट्र में मिली मकड़ी (Spider Name) की एक नई प्रजाति का नाम रखा गया है. मकड़ी का नाम आईसियस तुकारामी (Icius Tukarami) रखा गया है. विज्ञान के क्षेत्र के रिसर्चर्स ने उन्हें यह खास सम्मान दिया है.
इस बात की जानकारी देते हुए IFS ऑफिसर Parveen Kaswan ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "प्रकृति की काफी खोज अभी भी बाकी है और शहीद को सम्मान देने का यह एक अच्छा तरीका है. जंपिंग स्पाइडर की एक नई प्रजाति महाराष्ट्र से आईसियस तुकारामी को खोजा गया है. शोधकर्ताओं ने शहीद तुकाराम के नाम पर इसका नाम रखा है."
So much nature yet to explore & a good way to pay respect to martyr. A new species of jumping spider is documented Icius tukarami from Maharashtra. Named after the martyr Tukaram by researchers. @Dhruv_spidy pic.twitter.com/VQEbB9xbyE
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 28, 2021
बता दें कि रिसर्चर्स को हाल ही में महाराष्ट्र में मकड़ी की दो प्रजातियां मिली हैं, जिनमें एक का नाम जेनेरा फिंटेला और दूसरी का नाम तुकाराम ओंबले के नाम पर Icius Tukarami रखा गया है.
PhD स्कोलर Dhruv Prajapati ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "महाराष्ट्र, भारत से जंपिंग स्पाइडर की 2 नई प्रजातियों को पेश करने के लिए मेरे साथ जुड़ें. एक प्रजाति एएसआई तुकाराम ओंबले को समर्पित है, जिन्होंने आतंकी कसाब को 23 गोलियां खाकर जिंदा पकड़ा था."
1/2
— Dhruv Prajapati (@Dhruv_spidy) June 27, 2021
Join me to introduce 2 new species of jumping spiders from Maharastra, India!
One species is dedicated to ASI Tukaram Omble, who coughed terrorist Kasab alive and took 23 bullets.
Presenting Icius tukarami from Thane, Maharashtra.@MumbaiPolice @arunbothra @ipskabra @IndiAves pic.twitter.com/CmirKBbmcL
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं