विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार से अचानक निकलने लगीं आग की लपटें, पुलिस ने किया फिर ऐसा - देखें Video

पुलिसवाले ने न्यू जर्सी (New Jersey) के रेस्टोरेंट से एक जलती हुई कार को धक्का दे दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. रविवार दोपहर को, टैको बेल (Taco Bell) आउटलेट के सामने अचानक एसयूवी (SUV Car) में से आग की लपटें निकलने लगी.

रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार से अचानक निकलने लगीं आग की लपटें, पुलिस ने किया फिर ऐसा - देखें Video
रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार से अचानक निकलने लगीं आग की लपटें, देखें Viral Video

पुलिसवाले ने न्यू जर्सी (New Jersey) के रेस्टोरेंट से एक जलती हुई कार को धक्का दे दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. रविवार दोपहर को, टैको बेल (Taco Bell) आउटलेट के सामने अचानक एसयूवी (SUV Car) में से आग की लपटें निकलने लगी. सौभाग्य से, स्टैफर्ड टाउनशिप पुलिस अधिकारी कीथ ओलेर घटनास्थल पर पहुंचे और कार को रेस्तरां से दूर धकेल दिया, जिससे इमारत आग से बच गई. 

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारी ओलेर जलती हुई कार को धक्का देने में सक्षम थे क्योंकि आग वाहन से रेस्तरां के निचले हिस्से तक फैल गई थी. वह एसयूवी को खुली पार्किंग में लाने के लिए अपनी खुद की पुलिस कार का उपयोग करने में कामयाब रहे, जहां स्टाफ़र्ड फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने के लिए पहुंचा.

स्टाफ़र्ड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में, पुलिस वाले को अपनी कार का उपयोग करते हुए एसयूवी को आगे बढ़ाते देखा गया. वीडियो शेयर करते हुए पुलिस विभाग लिखा, "अधिकारी ओलेर तुरंत टाको बेल पहुंचे और कार को आगे बढ़ा दिया, जिससे बड़ा होने से टल गया.''

देखें Video:

ट्विटर पर लोगों ने पुलिस अधिकारी को जमकर तारीफ की. लोगों ने ऐसी प्रतिक्रियाएं दी हैं...

पुलिस ने बताया कि घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है. गाड़ी की तकनीकी खराबी के कारण कार में आग लगी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तगड़ा जुगाड़ लगाकर एक कनेक्शन पर लगा दिए दो-दो पंखे, करामात देख लोग बोले- एक इंजीनियर को कभी चैलेंज मत करो
रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार से अचानक निकलने लगीं आग की लपटें, पुलिस ने किया फिर ऐसा - देखें Video
लंदन में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है ये एशियन लैंग्वेज, टॉप 10 विदेशी भाषा में 6 नॉन-यूरोपीय शामिल
Next Article
लंदन में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है ये एशियन लैंग्वेज, टॉप 10 विदेशी भाषा में 6 नॉन-यूरोपीय शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com