एक गैंडे के बच्चे (New Born Rhinoceros) का वीडियो इन दिनों काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में गैंडे का बच्चा जन्म के तुरंत बाद खड़ा होना चाहता है लेकिन वह ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा और जमीन पर गिर जाता है, बार- बार जमीन पर गिरने के बाद उसकी मां उसको प्यार करते हुए उसे चाटने लगती है. आपको बता दें कि यह खूबसूरत वीडियो पटना चिड़ियाघर का है.
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''इस गैंडे का नाम गौरी है और आज इसने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि जन्म के कुछ समय बाद ही गैंडे का बच्चा खड़ा होने की कोशिश कर रहा है लेकिन जमीन पर गिर जाता है. अपने बच्चे को बार-बार कोशिश में नाकाम होता देख बच्चे की मां उसके मनोबल को बढ़ाते हुए उसे चाटने लगती है.
Just born Rhino calf and her mother Gauri. This little baby calf takes all efforts to stand, soon after the birth under the mother's supervision. Rare footage. Credits to Patna Zoo, leading the way in exsitu conservation of Rhino @ImRo45 @KP24 @CZA_Delhi @moefcc @DEFCCOfficial pic.twitter.com/452T3G0Du3
— Sudha Ramen IFS ???????? (@SudhaRamenIFS) May 9, 2020
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, गैंडे का बच्चा कितना क्यूट है. वहीं एक यूजर ने लिखा यह बेहद खूबसूरत वीडियो है. आपको बता दें कि 41 सेकेंड के इस वीडियो को अबतक 1.9 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.
So cute juz born Bobby calf ????
— Gayathri ???????? (@Kannaninradhai) May 9, 2020
You mean Mothers "Super" Vision !
— Shyam Prasad Rao (@ShyamPrasadRao1) May 9, 2020
She seems to prefer allowing the little one to manage its own calf muscles.....er...I mean leg muscles which will enable it to haul itself up and stand - after having
its entire life with folded hands & legs
-during gestation
So nice
— Dinesh Pratap Singh (@DpsmathuraSingh) May 9, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं