विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

नेपाल में भारतीय दूतावास के बाहर नेपाली कलाकार का अनोखा प्रदर्शन

नेपाल में भारतीय दूतावास के बाहर नेपाली कलाकार का अनोखा प्रदर्शन
काठमांडू: नेपाल के एक जाने-माने कलाकार ने कथित तौर पर भारत की ओर से लगाई नाकेबंदी के खिलाफ यहां स्थित भारतीय दूतावास के बाहर हजारों कौओं को आकर्षित करके अनोखा प्रदर्शन किया।

रमेश दुलाल नाम का यह व्यक्ति 100 से अधिक जानवरों और पक्षियों की आवाजें निकाल सकता है। उसने कौवे की आवाज निकाली, जिससे भारतीय दूतावास के मुख्य द्वार के ऊपर आसमान में हजारों कौवे आकर्षित हो गए। इस दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे।

यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ है जब भारत-नेपाल व्यापार सीमा बिंदु पर नाकेबंदी से देश में पेट्रोलियम पदार्थ, रसोई गैस और दवाओं एवं अन्य वस्तुओं की कमी हो गई है।

भारत ने किसी भी तरह की नाकेबंदी लगाने से इनकार किया गया है। भारत का कहना है कि ट्रक चालक भारतीय मूल के मधेसी लोगों के आंदोलन के चलते नेपाल जाने को तैयार नहीं हैं। मधेसी लोग नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद देश को सात प्रांतों में बांटने का विरोध कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, कलाकार, नाकेबंदी, भारतीय दूतावास, रमेश दुलाल, Nepalese Artist, Unique Protest, Indian Embassy, Ramesh Dulal