विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2014

नेपाल के पीएम के पास कोई संपत्ति नहीं, केवल दो सेलफोन के मालिक

नेपाल के पीएम के पास कोई संपत्ति नहीं, केवल दो सेलफोन के मालिक
सुशील कोइराला की फाइल तस्वीर
काठमांडू:

अपनी सादा जीवनशैली के लिए जाने जाने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के पास केवल दो मोबाइल फोन के अलावा कोई संपत्ति नहीं है।

प्रधानमंत्री की संपत्ति का विवरण प्रपत्र भर रहे अधिकारी इस बात को लेकर समस्या का सामना कर रहे हैं कि कोइराला के पास इस प्रपत्र में भरने के लिए कोई जानकारी नहीं है।

कोइराला के प्रमुख सचिव बसंत गौतम ने पीटीआई को बताया, कोइराला के पास घर या जमीन नहीं है और उन्होंने किसी कंपनी के शेयर में भी धन निवेश नहीं किया है। उनके पास कार या मोटरसाइकिल भी नहीं है। यहां तक कि उनका बैंक खाता भी नहीं है। उन्होंने बताया कि 75-वर्षीय प्रधानमंत्री के पास न तो सोने या चांदी का कोई सामान है और न ही उनके नाम कोई पूंजी है।

गौतम ने कहा कि कोइराला के पास केवल दो मोबाइल फोन हैं। उन्होंने कहा, लेकिन हम मोबाइल फोन का संपत्ति के तौर पर जिक्र नहीं कर सकते, इसलिए हम सोच रहे हैं कि प्रपत्र कैसे भरा जाए। हमें किसी संपत्ति का जिक्र किए बिना ही विवरण देना होगा। इसमें केवल उनकी निजी जानकारी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कोइराला, नेपाल के प्रधानमंत्री, नेपाल पीएम की संपत्ति, Sushil Koirala, Nepal PM, Nepal PM's Asset
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com