नासा (NASA) ने आज से 51 साल पहले 16 जुलाई 1969 को अपोलो 11 (Apollo 11) को चांद पर भेजकर पूरी दुनिया में इतिहास रच दिया था. जी हां अपोलो 11 दुनिया की वह पहली अंतरिक्ष यान है जो अपने तीन अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग, बज़ एल्ड्रिन और माइकल कोलिन्स को लेकर चांद पर जाने के लिए रवाना हुआ था. इसी दिन को एक बार फिर से ताजा करने के लिए NASA ने अपने ट्विटर हैंडल से अपोलो 11 के लॉन्च के वक्त का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आज हम उस छण के बारे में बात करेंगे जब अपोलो 11 चांद पर जाने के लिए फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था और अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर ले गया था.
NASA ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 51 साल पहले, अपोलो 11 का शुभारंभ @NASAKennedy के साथ @NASA_Astronauts नील आर्मस्ट्रांग, @TheRealBuzz और @AstroMCollins के साथ किया गया था. चार दिन बाद, आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन चांद की सतह पर उतरे, जबकि कोलिन्स ने कमांड मॉड्यूल में ओवरहेड की परिक्रमा की.
#OTD 51 years ago, Apollo 11 launched from @NASAKennedy with @NASA_Astronauts Neil Armstrong, @TheRealBuzz, and @AstroMCollins aboard. Four days later, Armstrong and Aldrin landed on the Moon's surface, while Collins orbited overhead in the Command Module: https://t.co/qz5M7wTnEs pic.twitter.com/wHVuRCj340
— NASA (@NASA) July 16, 2020
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर अपने- अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए लिखा, मेरे दादाजी भी अपोलो 11 मिशन का हिस्सा था. साथ ही इस यूजर ने अपने दादा के उस वक्त की लेटर भी कमेंट बॉक्स में शेयर किया.
My grandfather's letter for his work on Apollo 11. pic.twitter.com/o5c5aZ8Hds
— Less Than the Least (@RTrumpsDaughter) July 16, 2020
वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अगर मेरे पास टाइम मशीन होता तो मैं उस वक्त को वापस ले आता. वहीं एक यूजर ने लिखा ये मानव इतिहास में सबसे बड़ा कदम था. आपको बता दें कि यह वीडियो शेयर होने के बाद से ही वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर 1 हजार से अधिक रिट्वीट और 4 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.
Ditto. If I had a time travel machine, I would come back to this period. Definitely.
— Lieuten. (@Lieuten66) July 16, 2020
My parents called us in from outside to watch history being made that July. I was 8. One of my biggest growing-up memories.
— Cameron Scism (@scism_cameron) July 17, 2020
Got up at 4:30 AM to start watching the countdown. All in all maybe the coolest thing ever....
— SteveinVegas (@SteveWhoFan) July 16, 2020
Congratulations. Happy Birthday to the Apollo.
— Ankur Mondal (@AUM_am) July 17, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं