नासा के सैटेलाइट ने खींची चांद के पिछले हिस्से की शानदार तस्वीरें

नासा के सैटेलाइट ने खींची चांद के पिछले हिस्से की शानदार तस्वीरें

सूरज की रोशनी में जगमग चांद का पिछला हिस्सा

नासा (NASA) के डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेट्री (DSCOVR)  ने चंद्रमा की ऐसी तस्वीरें ली हैं जिनमें चांद के अधेरे हिस्से या यूं कहें कि चांद पिछले हिस्से एकदम साफ जगमग दिखते हैं।

सैटेलाइट ने ये तस्वीरें 1.6 लाख किलोमीटर दूरी से तब ली गईं जब चांद सूरज की रोशन से जगमग पृथ्वी के हिस्से की ओर आया। तस्वीरें पिछले महीने ली गईं।

नासा ने कहा, 'धरती से चंद्रमा के इन अंधेरे हिस्सों को कभी नहीं देखा जा सका। लेकिन सैटेलाइट ने दो टेस्ट इमेजेस भेजी हैं, वे जगमगाते हुए इन्हीं हिस्सों की हैं।' दरअसल धरती से चांद का जो हिस्सा दिखता है वह एकतरफा ही होता है।

नासा का कहना है कि ये तस्वीरें 16 जुलाई को 3 बजकर 50 मिनट से 8 बजकर 45 मिनट (ईस्टर्न डेलाइट टाइम) में ली गईं। भारतीय समयानुसार यह हुआ, 1.20 pm से लेकर 6.15 pm के बीच।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह कैमरा साल में दो बार एकसाथ चांद और धरती की तस्वीरें लेगा। चांद के इस हिस्से की तस्वीर सोवियत लूना 3 स्पेसक्राफ्ट ने 1959 में ली थीं। तब से अब तक इस बाबत  काफी तरक्की कर ली गई है और इन तस्वीरों में तो काफी बारीकियां भी दिख रही हैं।