नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस में फिल्म देखी.
नई दिल्ली:
हॉलीवुड फिल्म 'स्टार वॉर्स- द लास्ट जेदी' दुनिया भर के थियेटर में लग चुकी है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म को स्पेस में भी काफी पसंद किया जा रहा है. जी हा... नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस में ये फिल्म देखी. नासा के अंतरिक्ष यात्री मार्क वेंडे हेई ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट की. जहां सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने नीचे लेट कर फिल्म देखी.
ड्रग डीलर ने पुलिस कार को समझा टैक्सी, बैठा तो जानिए क्या किया ऑफिसर ने
उन्होंने फोटो पोस्ट कर लिखा- ''स्पेस स्टेशन में मूवी की रात, बंजी कॉर्ड कुर्सियां, ड्रिंक बैग्स और एक साइंस फिक्शन फिल्म.'' नासा ने डिज्नी के सहयोग के साथ स्पेस स्टेशन में बड़ी स्क्रीन लगाई है. स्टेशन में नासा अंतरिक्ष यात्री वेंडे हेई, जो अकाबा और स्कॉट टिंगल सहित 54 क्रू मेंबर हैं. नासा ने बताया है कि डिज्नी मिशन क्रंट्रोल के जरिए फिल्म को अपलिंक करता है.
राहुल गांधी को मिली एक नई फैन, जो कि उनकी सुंदरता पर मोहित और मिलने की इच्छुक...
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब स्पेस स्टेशन पर फिल्म की स्क्रीनिंग की गई हो. इससे पहले 2015 में डिज्नी ने स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकन भी दिखाई थी. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के पास बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी है. जिसमें 500 से ज्यादा फिल्में हैं. जिसमें पुरानी और नई फिल्म हैं.
ड्रग डीलर ने पुलिस कार को समझा टैक्सी, बैठा तो जानिए क्या किया ऑफिसर ने
Space Station movie night, complete with “bungee cord chairs”, drink bags, and a science fiction flick! pic.twitter.com/IPZ2thI8rw
— Mark T. Vande Hei (@Astro_Sabot) December 24, 2017
उन्होंने फोटो पोस्ट कर लिखा- ''स्पेस स्टेशन में मूवी की रात, बंजी कॉर्ड कुर्सियां, ड्रिंक बैग्स और एक साइंस फिक्शन फिल्म.'' नासा ने डिज्नी के सहयोग के साथ स्पेस स्टेशन में बड़ी स्क्रीन लगाई है. स्टेशन में नासा अंतरिक्ष यात्री वेंडे हेई, जो अकाबा और स्कॉट टिंगल सहित 54 क्रू मेंबर हैं. नासा ने बताया है कि डिज्नी मिशन क्रंट्रोल के जरिए फिल्म को अपलिंक करता है.
राहुल गांधी को मिली एक नई फैन, जो कि उनकी सुंदरता पर मोहित और मिलने की इच्छुक...
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब स्पेस स्टेशन पर फिल्म की स्क्रीनिंग की गई हो. इससे पहले 2015 में डिज्नी ने स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकन भी दिखाई थी. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के पास बड़ी डिजिटल लाइब्रेरी है. जिसमें 500 से ज्यादा फिल्में हैं. जिसमें पुरानी और नई फिल्म हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं