नासा की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच और जेसिका मीर आज के दिन इतिहास रचेंगी. वह स्पेसवॉक करेंगी. नासा के मुताबिक यह आंतरिक रूप से महिलाओं द्वारा आयोजित पहली स्पेसवॉक है. डब्लयूएसजे के मुताबिक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सवार सभी 4 आदमी अंदर ही रहेंगे, क्योंकि कोच और मेयर टूटे हुए बैटरी चार्जर को बदलने के लिए बाहर जाएंगे. इस मामले से जुड़े एक वीडियो में क्रिस्टीना ने कहा कि अतीत में, महिलाएं हमेशा टेबल पर नहीं रही हैं, और मानव स्पेसफ्लाइट कार्यक्रम में ऐसे समय में योगदान करना अद्भुत है जब सभी योगदानों को स्वीकार किया जा रहा है, जब सभी की भूमिका होती है तो इसके बदले में सफलता मिल सकती है.
NASA के शोधकर्ताओं की बड़ी खोज, ब्रह्मांड में पहली बार Black Hole को तारा तोड़ते हुए देखा
यह स्पेसवॉक मीर के लिए पहली और कोच के लिए चौथी होगी. अब ट्विटर पर लोग इन महिलाओं को बधाई दे रहे हैं.
ISRO ने कहा- चंद्रयान मिशन के 90-95 फीसदी उद्देश्य पूरे हुये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं