अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं, तो आप अनुश्रुत को जानते होंगे. नागपुर (Nagpur) का यह छोटा लड़का हर तरह से वायरल (Viral Video) हो गया जब उसके पिता ने बाल कटवाने का वीडियो अपलोड किया. अनुश्रुत के मनमोहक नखरे ने कई नेटिज़न्स का दिल जीत लिया. अब अनुश्रुत (Anushrut) का नया वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जहां वो फिर बवाल मचाते नजर आ रहा है. इस बार वो डेंटिस्ट के पास पहुंचे और उनसे भिड़ गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चे का वीडियो फिर पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को उनके पिता द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है, जहां देखा जा सकता है कि अनुश्रुत (Anushrut) सीट पर बैठा है. डेंटिस्ट उससे बात कर रहे हैं. जैसे ही डेंटिस्ट पूछता है, 'क्या कर रहे हो आप, डेंटिस्ट के पास आए हो' जिस पर वो मजेदार अंदाज से कहता है, 'हां, मेरे दांत मत निकालना.' जिस पर डॉक्टर कहता है, 'बिल्कुल नहीं निकालेंगे.'
देखें Video:
My Kid Anushrut Funny Moments In Dental Clinic
— Anup Jiwan Petkar (@Anup20992699) March 21, 2021
link- https://t.co/6J1uI4V3t8
Youtube link - https://t.co/OesXluuLDR
Facebook link- https://t.co/fUxAX9msS2
Twitter Link - https://t.co/zNBhMusXx0
Instagram link-https://t.co/EqS9n6OApW@viralbhayani @RichaChadha pic.twitter.com/e2tF6nj34F
21 मार्च को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर साझा किए जाने के बाद से, इस रिकॉर्डिंग ने नेटिज़ेंस का ध्यान आकर्षित किया है. वीडियो को 500 से अधिक बार देखा गया है. अपने आप में किए गए इस ट्वीट को 65 से ज्यादा लाइक्स मिले, साथ ही कई सराहनीय कमेंट्स भी मिले.
hamari toh jaan nikalti hai dentist ke paas jaane se yeh toh kaafi comfortable lag raha hai.
— Neha (@Nehanotknown) March 21, 2021
— akscuseme (@MotichoorLaddo) March 21, 2021
Betu ko daatu me kya hua bhai....
— Sonia Khare sinha (@SoniaKharesinh1) March 21, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं