विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2022

नागालैंड के मंत्री को ट्रेन में मिला खाना, फोटो देख लोगों ने पूछा- आपका इतने में हो जाएगा? मिला मज़ेदार जवाब

तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने गुवाहाटी से दीमापुर (Guwahati to Dimapur) जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में उन्हें परोसे जाने वाले खाने की थाली की एक तस्वीर शेयर की है.

नागालैंड के मंत्री को ट्रेन में मिला खाना, फोटो देख लोगों ने पूछा- आपका इतने में हो जाएगा? मिला मज़ेदार जवाब
नागालैंड के मंत्री को ट्रेन में मिला खाना, फोटो देख लोगों ने पूछा- आपका इतने में हो जाएगा?

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Nagaland Minister Temjen Imna Along) ने हाल ही में भारतीय रेलवे (Indian Railways) के बारे में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट ने लोगों को पुरानी यादों में डुबो दिया है और अगर आप राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के नियमित यात्री हैं तो आप भी इस पोस्ट को देखने के बाद यादों में खो जाएंगे.

तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने गुवाहाटी से दीमापुर (Guwahati to Dimapur) जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में उन्हें परोसे जाने वाले खाने की थाली की एक तस्वीर शेयर की है. इस सुपर-स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन में सर्वोत्कृष्ट दही के साथ थाली में रोटी, दाल, चावल और कई चीजें थीं. मंत्री ने इस सेवा की दिल से सराहना की और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister for Railways, Ashwini Vaishnaw) को भी टैग किया.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जीवन एक यात्रा है, यात्रा का आनंद लें; भोजन ही जीवन है, अपना भोजन कभी न छोड़ें! गुवाहाटी से दीमापुर जाते समय #RajdhaniExpress पर शानदार तरीके से परोसे गए डिनर के लिए आभारी हूं. ”

पोस्ट को कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं और अबतक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. टेम्जेन इम्ना अलॉन्ग ने कुछ कमेंट्स के मजेदार जवाब भी दिए हैं. एक यूजर ने पूछा- सर, आपका इतने से में हो जाएगा ? तो मंत्री जी ने भी इस बात का मज़ेदार जवाब देते हुए कमेंट किया- नहीं, मैंने दूसरों का भी ले लिया.

देश भर में गणेशोत्सव की धूम, कई जगहों पर अनूठे रूप में दिखे गणपति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com