विज्ञापन

इस ऑटो ड्राइवर की सोच ने छू लिया दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा वीडियो

Mini Library In Auto: हाल ही में एक महिला जब एक ऑटो में बैठी, तो उसे कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने उसकी यात्रा को खास बना दिया. महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी इस मजेदार राइड का वीडियो शेयर किया है.

इस ऑटो ड्राइवर की सोच ने छू लिया दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा वीडियो
सड़कों पर चल रही चलती-फिरती लाइब्रेरी, महिला की ऑटो राइड बनी यादगार

Mysuru Auto Library Video: ऑटो में सफर करते वक्त कोई क्या उम्मीद करता है? आरामदायक राइड, सही किराया और शायद थोड़ा-सा कम ट्रैफिक, लेकिन मैसूरु की एक महिला जब एक ऑटो में बैठी, तो उसे कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने उसकी यात्रा को खास बना दिया. लिसिया नाम की एक आर्टिस्ट जब एक ऑटो में बैठीं, तो उन्हें ऑटो के अंदर एक मिनी लाइब्रेरी नजर आई. सीट के पास किताबों की एक छोटी-सी रैक लगी थी, जिसमें तरह-तरह की किताबें सजी थीं. साथ ही कुछ खूबसूरत बुकमार्क्स थे, जिन पर प्रेरणादायक कोट्स लिखे थे.

Mysuru की सड़कों पर चलती-फिरती लाइब्रेरी (auto library mysuru)

इस अनोखे अनुभव को लिसिया ने एक वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में लिसिया कहती हैं, 'देखो...मुझे अपनी उबर यात्रा में क्या मिला. क्या ही शानदार विचार है.' वीडियो में आगे उस ऑटो ड्राइवर से भी रूबरू करवाया गया, जिसकी इस सोच ने सभी को हैरान कर दिया. उसका नाम है डैनियल मार्डोना. डैनियल ने अपने ऑटो को सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट का जरिया नहीं, बल्कि ज्ञान और सकारात्मकता फैलाने का माध्यम बना दिया है.

किताबों वाला ऑटो (Mysore auto viral video)

इस छोटे से बदलाव ने रोज़मर्रा की थकाऊ राइड को एक खुशनुमा और सोचने पर मजबूर करने वाला अनुभव बना दिया. सोशल मीडिया पर लोग डैनियल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने लिखा, ऐसे इंसान समाज को बदल सकते हैं. तो किसी ने कहा, हमारे देश को ऐसे सोचने वाले लोगों की जरूरत है. यह वीडियो न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि एक आम इंसान भी अपने छोटे-छोटे प्रयासों से समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com