विज्ञापन

ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा में ही बना डाली मिनी लाइब्रेरी, पैसेंजर मुफ्त में पड़ रहे किताबें

अगर आप किसी ट्रैफिक जाम में फंसे हैं और इस बीच आपको किताबों का साथ मिल जाए तो क्या कहना. कुछ ऐसा ही सुख एक ऑटो वाला दे रहा है.

ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा में ही बना डाली मिनी लाइब्रेरी, पैसेंजर मुफ्त में पड़ रहे किताबें

Bengaluru auto driver creates mini library: किताबें ज्ञान का सागर कही जाती हैं. इनसे जिंदगी में कई अवसर और काफी सीख मिलती है. इसी जुनून के चलते बेंगलुरु का एक ऑटो वाला अपने रिक्शा में मिनी लाइब्रेरी चला रहा है. इस शख्स के ऑटो रिक्शा में एक मिनी लाइब्रेरी बनी है, जहां पैसेंजर को फ्री में किताबें पढ़ने को मिलती हैं. इस ऑटो में फिलॉसफी और आध्यात्म की कई किताबें मौजूद हैं, जिन्हें ऑटो में बैठे-बैठे मुफ्त में पढ़ा जा सकता है. इस शानदार काम के लिए सोशल मीडिया पर भी इस ऑटो वाले की जमकर तारीफ हो रही है.

ऑटो में ही बना दी लाइब्रेरी

इस ऑटो वाले की पिछली सीट के आगे बुक शेल्फ बनी हुई है, जिस पर काफी सारी किताबें सजी हुई हैं. ऊपर लिखा है सबके लिए मुफ्त, चाहें तो ले जाएं. बेंगलुरु में जहां ट्रैफिक जाम और वाहनों की आवाज में इंसान का दिमाग खराब हो जाता है, वहां इस चलते ऑटो में ज्ञान की गंगा बहती है और यात्री मुफ्त में उसका आनंद उठा सकते हैं. एक लिंक्डइन यूजर ने जब इस ऑटो में सफर किया तो उसे अनोखा अहसास हुआ कि दुनिया कितनी तरह के लोगों से भरी पड़ी है. उस पैसेंजर ने ऑटो के अंदर से एक तस्वीर खींचकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस ऑटो में वाई डिवोर्स, लव इज गॉड जैसी किताबें हैं, जिन्हें आराम से सफर के दौरान पढ़ा जा सकता है.

लाइफ कोच की तरह काम कर रहा है ऑटो ड्राइवर

रविल्ला लोकेश नाम के यूजर ने इस मिनी लाइब्रेरी ऑन व्हील्स का फोटो शेयर करते हुए लिखा है, सिर्फ बेंगलुरु में ही आपको जीवन की सलाह और फिलॉसफी का ज्ञान मुफ्त में मिल सकता है. उन्होंने लिखा ट्रैफिक जाम में फंसने के दौरान मेरे एक दोस्त ने ये तस्वीर खींची थी. ये ऑटो ड्राइवर लाइफ कोच, काउंसलर और स्प्रिचुअल गाइड की तरह काम कर रहा है. इस पोस्ट को काफी सराहा जा रहा है. जीवन की भागदौड़ में ऐसा काम करने वाले ड्राइवर को लोग सलाम कर रहे हैं.

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com