विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

मुंबई में एक 'मां' के हंगामे से डरे RTO अधिकारी ने खुद को टॉयलेट में बंद किया

मुंबई में एक 'मां' के हंगामे से डरे RTO अधिकारी ने खुद को टॉयलेट में बंद किया
खुद को टॉयलेट में बंद किया अधिकारी ने...
मुूंबई: महाराष्ट्र के मुंबई से सटे कल्याण में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब एक युवक की मां के हंगामे से 'डरकर'  आरटीओ अधिकारी ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया। अधिकारी ने खुद को अपने ही दफ्तर के टॉयलेट में बंद किया और काफी समय तक बंद रखा।

पीड़ित युवक की मां ने किया हंगामा..

दरअसल एनसी नाइक नाम के इस अधिकारी का दफ्तर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक युवक के साथ झगड़ा हुआ जिसके बाद आरटीओ ने इस युवक की पिटाई कर दी। युवक ने घर जाकर पूरी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद युवक की मां आरटीओ दफ्तर पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख आरटीओ ने खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया।

महिला ने भी डाला डेरा..

अधिकारी ने सोचा होगा कि जब कुछ समय बाद वह महिला वहां से चली जाएंगी तब वह बाहर निकल आएंगे। लेकिन, ऐसा कुछ हुआ नहीं हुआ। अधिकार के खुद को यूं बंद कर लेने के बाद, महिला भी वहीं कुर्सी डालकर बैठ गई। बाद में दफ्तर के लोगों ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद पुलिस के दबाव और आरटीओ की ओर से माफी मांगने के बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, मुंबई, कल्याण, आरटीओ अधिकारी, Maharashta, Kalyan, RTO Offcial
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com