एक बार फिर से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का ट्वीट (Tweet) काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने फेमस रॉक बैंडों की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, आप घर में रहें, हम आपकी पसंदीदा 'सेफ्टी ट्यून्स' बजा रहे हैं. जैसा कि आपको पता है पूरे देश में कोरोनावायरस का कहरी जारी है और इसके कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकाडाउन की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस लोगों से आए दिन घर में रहने का अपील करते हुए नजर आती है. हर राज्य की पुलिस अलग-अलग अंदाज में लोगों से अपील करती हुई नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि दुनिया के इस फेमस बैंड के फोटो को मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया है. शेयर करने के कुछ घंटे के अंदर ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मुंबई पुलिस ने काफी क्रिएटिव अंदाज में लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है. इस ट्वीट को 15,000 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
Stay indoors, for we are on the streets, playing your favourite safety tunes with our 'Band-o-bast'. #LockdownPerformance #TakingOnCorona pic.twitter.com/ejPW0Ofbfw
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 7, 2020
You guys have a great taste in music!
— Rudresh Solanki (@rudresh97) May 7, 2020
Awesome????✊???? msgs. Very creative
— Tapas Manna (@tapasmanna) May 7, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं