विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2023

महिला ढूंढ रही थी 'सुकून', मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड स्टाइल में दिया ऐसा जवाब, वायरल हो गया

यह सब तब शुरू हुआ जब एक यूजर वेधिका आर्या ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि वह पुलिस स्टेशन जा रही थी.

महिला ढूंढ रही थी 'सुकून', मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड स्टाइल में दिया ऐसा जवाब, वायरल हो गया
महिला ढूंढ रही थी 'सुकून', मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड स्टाइल में दिया ऐसा जवाब

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर लोगों को जागरुक करने वाले और मज़ाकिया पोस्ट शेयर करती रहती है. एक एक्स यूजर की हल्की-फुल्की शिकायत को संबोधित करते समय विभाग ने एक बार फिर अपने चंचल पक्ष का प्रदर्शन किया. एक मज़ेदार बातचीत में उन्होंने फनी टच के साथ बॉलीवुड फैंस के रूप में अपना डेडिकेशन दिखाया और बॉलीवुड के प्रति अपना प्यार दिखाया.

यह सब तब शुरू हुआ जब एक यूजर वेधिका आर्या ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि वह पुलिस स्टेशन जा रही थी क्योंकि उसने "अपना सुकून खो दिया था". जवाब में, मुंबई पुलिस ने चालाकी से बॉलीवुड अंदाज़ को अपनाया और जवाब दिया वाक्य-भरा संदेश, ''हममें से कई लोग 'सुकून' की 'तलाश' में भी हैं, आर्या! हम हमारे अंदर आपके 'ऐतबार' की सराहना करते हैं और हमें यकीन है कि आप इसे अपनी 'रूह' में पाएंगे - किसी भी दूसरी जरूरी चीज़ के लिए, आप 'बेशक' हमारे पास आ सकते हैं #Mumbai के लिए सुकून सुनिश्चित करना #MumbaiFirst.'

पोस्ट को 1 लाख से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं हैं. जबकि कुछ को पोस्ट दिलचस्प लगी, दूसरों ने कमेंट किया कि विभाग को अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कैसे ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com