विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2024

शख्स ने 6 साल पहले Flipkart पर ऑर्डर की थी चप्पल, कभी घर नहीं पहुंचा सामान, अब कंपनी से आया कॉल और फिर...

उन्होंने अपनी ऑर्डर हिस्ट्री के स्क्रीनशॉट के साथ एक्स पर अपना अजीब अनुभव साझा किया. उन्होंने 16 मई, 2018 को 485 रुपये की स्पार्क्स चप्पल की एक जोड़ी का ऑर्डर दिया था.

शख्स ने 6 साल पहले Flipkart पर ऑर्डर की थी चप्पल, कभी घर नहीं पहुंचा सामान, अब कंपनी से आया कॉल और फिर...
शख्स ने 6 साल पहले Flipkart पर ऑर्डर की थी चप्पल

छह साल पहले फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ऑर्डर देने वाले मुंबई (Mumbai) के एक शख्स को हाल ही में उसी ऑर्डर पर बात करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कॉल आया. अहसान खरबाई ने मई 2018 में स्पार्क्स चप्पल की एक जोड़ी का ऑर्डर दिया लेकिन वो उन्हें कभी नहीं मिला. लंबी देरी के बाद, फ्लिपकार्ट ग्राहक सहायता हाल ही में उनके पास पहुंची, जिससे उन्हें हैरानी हुई.

उन्होंने अपनी ऑर्डर हिस्ट्री के स्क्रीनशॉट के साथ एक्स पर अपना अजीब अनुभव साझा किया. उन्होंने 16 मई, 2018 को 485 रुपये की स्पार्क्स चप्पल की एक जोड़ी का ऑर्डर दिया था. ऑर्डर विवरण के अनुसार, चप्पल तीन दिन बाद, 19 मई को भेज दी गई थी, और डिलीवरी की तारीख 20 मई थी.

हालांकि, ऑर्डर अभी भी डिलीवर नहीं हुआ दिखाया गया है. खरबाई ने कहा कि चप्पलें कभी नहीं आईं, और ऐप हमेशा दिखाता था कि वे "आज आ रही हैं". उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, अब भी स्थिति वही बनी हुई है. 

उन्होंने एक्स पर लिखा, "6 साल बाद @Flipkart ने मुझे इस ऑर्डर के लिए कॉल किया और मुझसे पूछा कि मैं किस समस्या का सामना कर रहा हूं."

खरबाई ने बताया कि ऑर्डर कैश-ऑन-डिलीवरी लेनदेन था, इसलिए उन्होंने मामले को आगे नहीं बढ़ाया. उन्होंने कहा, ऐप पर ऑर्डर रद्द करने का कोई विकल्प नहीं था, वह ऑर्डर बंद करना चाहते थे क्योंकि यह पहला आइटम था जो उन्होंने फ्लिपकार्ट ऑर्डर सेक्शन में देखा था. 

उन्होंने बताया कि ऑर्डर की लिस्ट देखते समय उन्होंने एक दिन पहले ऑर्डर पर क्लिक किया था, जिसके कारण शायद फ्लिपकार्ट ने अगले दिन उनसे संपर्क किया.

ग्राहक सेवा प्रतिनिधि ने पूछा कि क्या उन्हें लॉजिस्टिक्स टीम से कोई कॉल आया था, और फिर उन्होंने इस मुद्दे के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि उन्हें "इसके लिए बहुत खेद है".
 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com