Railway Protection Force (RPF) के कॉन्सटेबल ने बचाई महिला की जान.
मुंबई का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसने हर किसी को हैरान कर रखा है. Railway Protection Force (RPF) के कॉन्सटेबल ने अपनी जान पर खेलकर महिला की जान बचाई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और हर कोई कॉन्सटेबल की तारीफ कर रहा है. ये हादसा मुंबई के कंजुरमार्ग रेलवे स्टेशन पर हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है एक कॉन्सटेबल महिला को चलती ट्रेन के नीचे आने से बचाता है. रेल मंत्री पियूष गोयल ने कॉन्सटेबल की खूब तारीफ की. ANI ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है.
महिला ने ट्रेन के अंदर दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, आधे घंटे तक रुकी रही गाड़ी
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रेन के बाहर लटकी थी और अचानक गिर जाती है. जैसे ही कॉन्सटेबल ने ट्रेन से घिसटते हुए देखा तो उसने जान जोखिम में डालते हुए महिला को बचा लिया. आरपीएल कॉन्सटेबल का नाम राज कमल यादव बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की साड़ी ट्रेन के दरवाजे पर उलझ गया था. जिसके कारण ये हादसा हुआ.
Video: ट्रेन से बाहर खिड़की पर लटका था शख्स, हाथ छूटते ही हुआ ऐसा खतरनाक हादसा
देखें VIDEO:
पियूष गोयल ने वीडियो देखते हुए लिखा- आरपीएफ कॉन्सटेबल राज कमल यादव ने हीरो वाला काम किया. मुंबई के कनजुरमार्ग स्टेशन पर अपनी जान पर खेलकर उन्होंने महिला की जान बचाई. रेलवे परिवार पर गर्व है. जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं.
महिला ने ट्रेन के अंदर दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, आधे घंटे तक रुकी रही गाड़ी
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रेन के बाहर लटकी थी और अचानक गिर जाती है. जैसे ही कॉन्सटेबल ने ट्रेन से घिसटते हुए देखा तो उसने जान जोखिम में डालते हुए महिला को बचा लिया. आरपीएल कॉन्सटेबल का नाम राज कमल यादव बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की साड़ी ट्रेन के दरवाजे पर उलझ गया था. जिसके कारण ये हादसा हुआ.
Video: ट्रेन से बाहर खिड़की पर लटका था शख्स, हाथ छूटते ही हुआ ऐसा खतरनाक हादसा
देखें VIDEO:
#WATCH: Railway Protection Force jawan saves a woman from being pulled under a running local train at Kanjumarg railway station in #Mumbai. pic.twitter.com/qQrvwTIpaA
— ANI (@ANI) July 24, 2018
Heroic attempt by RPF constable Raj Kamal Yadav who saved the life of a woman by pulling her from getting under the train at Kanujmarg Station near Mumbai. I am very proud of our Railway family which is working non stop to ensure the safety and convenience of our passengers. pic.twitter.com/BBY0FrVW5p
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 25, 2018
पियूष गोयल ने वीडियो देखते हुए लिखा- आरपीएफ कॉन्सटेबल राज कमल यादव ने हीरो वाला काम किया. मुंबई के कनजुरमार्ग स्टेशन पर अपनी जान पर खेलकर उन्होंने महिला की जान बचाई. रेलवे परिवार पर गर्व है. जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं