आज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की सगाई होने जा रही है.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                        आज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की सगाई होने जा रही है. ईशा और आनंद की सगाई (Isha Ambani Anand Piramal Engagement Date) 21 सितंबर को इटली (Italy) के लेक कोमो (Lake Como) में होगी. 21 सितंबर से 23 सितंबर तक जश्न मनाया जाएगा. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी तीन दिन की इंगेजमेंट पार्टी लेक कोमो, इटली में होगी. लेक कोमो हॉलीवुड सेलेब्रिटी का फेवरेट माना जाता है. 21 से 23 यानी पूरे वीकेंड तक पार्टी होगी. जहां डांस और डिनर पार्टी होगी. 
मुकेश अंबानी की बेटी की यहां होगी सगाई, बहू लाने से पहले घर से विदा हो जाएंगी ईशा
 
ये होगा तीन दिन में-
- 21 सितंबर 2018 को अंबानी परिवार मेहमानों को होटल में वेलकम करेगा. शाम को 5 बजे लेक कोमो के विला बारकियानो (Villa Balbiano) में डिनर होगा.
- 22 सितंबर 2018 को अंबानी परिवार महमानों के साथ विला गासटेल (Villa Gastel) में इटेलियन फूड एन्जॉय करेगा और शनिवार की शाम को विला ओलमो (Villa Olmo) में डिनर और डांस पार्टी होगी.
20 Inside Photos: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
- 23 सितंबर 2018 यानी रविवार को सेलेब्रिटी गेस्ट के लिए दुओमो दि कोमो और टीस्ट्रो सोशिएल कोमो (Duomo di Como & Teatro Sociale Como) में पार्टी देगा.
 
उदयपुर में होगी प्री-वेडिंग पार्टी
सगाई में अंबानी परिवार के खास दोस्त और सेलेब्रिटी शिरकत करेंगे. इटली में सगाई के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग पार्टी उदयपुर में होगी. अंबानी परिवार और पीरामल परिवार महमानों के लिए होटल फाइनल कर रहे हैं. प्री-वेडिंग पार्टी नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. खबरों के मुताबिक, भाई आकाश से पहले ईशा की शादी मुंबई में 12 दिसंबर को होगी.
मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा के साथ किया डांस, Video देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल...
 
2019 में होगी आकाश-श्लोका की शादी!
ईशा और आनंद की शादी के बाद आकाश और श्लोकी की शादी 2019 में मार्च के दूसरे हफ्ते में शादी होगी. बता दें, मई में आनंद पीरामल ने महाबलेश्वर में ईशा अंबानी को शादी के लिए प्रपोज किया था. इस प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
ईशा अंबानी हुई भावुक, विदाई सॉन्ग सुन पिता मुकेश अंबानी के लगी गले, देखें VIDEO
 
कौन है आनंद पीरामल
* आनंद के पिता अजय पीरामल मशहूर रियल एस्टेट कंपनी पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं.
* आनंद पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हैं.
* आनंद ने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए पीरामल स्वास्थ्य की स्थापना की है.
* आनंद इंडियन मर्चेंट चैंबर की युवा विंग के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष भी रहे.
* उन्होंने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
* आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
                                                                        
                                    
                                मुकेश अंबानी की बेटी की यहां होगी सगाई, बहू लाने से पहले घर से विदा हो जाएंगी ईशा

- 21 सितंबर 2018 को अंबानी परिवार मेहमानों को होटल में वेलकम करेगा. शाम को 5 बजे लेक कोमो के विला बारकियानो (Villa Balbiano) में डिनर होगा.
- 22 सितंबर 2018 को अंबानी परिवार महमानों के साथ विला गासटेल (Villa Gastel) में इटेलियन फूड एन्जॉय करेगा और शनिवार की शाम को विला ओलमो (Villa Olmo) में डिनर और डांस पार्टी होगी.
20 Inside Photos: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
- 23 सितंबर 2018 यानी रविवार को सेलेब्रिटी गेस्ट के लिए दुओमो दि कोमो और टीस्ट्रो सोशिएल कोमो (Duomo di Como & Teatro Sociale Como) में पार्टी देगा.

उदयपुर में होगी प्री-वेडिंग पार्टी
सगाई में अंबानी परिवार के खास दोस्त और सेलेब्रिटी शिरकत करेंगे. इटली में सगाई के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग पार्टी उदयपुर में होगी. अंबानी परिवार और पीरामल परिवार महमानों के लिए होटल फाइनल कर रहे हैं. प्री-वेडिंग पार्टी नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. खबरों के मुताबिक, भाई आकाश से पहले ईशा की शादी मुंबई में 12 दिसंबर को होगी.
मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा के साथ किया डांस, Video देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल...

2019 में होगी आकाश-श्लोका की शादी!
ईशा और आनंद की शादी के बाद आकाश और श्लोकी की शादी 2019 में मार्च के दूसरे हफ्ते में शादी होगी. बता दें, मई में आनंद पीरामल ने महाबलेश्वर में ईशा अंबानी को शादी के लिए प्रपोज किया था. इस प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
ईशा अंबानी हुई भावुक, विदाई सॉन्ग सुन पिता मुकेश अंबानी के लगी गले, देखें VIDEO

कौन है आनंद पीरामल
* आनंद के पिता अजय पीरामल मशहूर रियल एस्टेट कंपनी पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं.
* आनंद पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हैं.
* आनंद ने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए पीरामल स्वास्थ्य की स्थापना की है.
* आनंद इंडियन मर्चेंट चैंबर की युवा विंग के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष भी रहे.
* उन्होंने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
* आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं