काहिरा:
सत्ता छोड़ने के लिए व्यापक जनविरोध का सामना कर रहे मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक और उनके परिवार की कुल संपत्ति 40 से 70 अरब डॉलर के बीच आंकी गई है। एबीसी न्यूज ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि मिस्र के प्रथम परिवार की ज्यादातर संपत्ति सैन्य ठेके से बनाई गई है, जो मुबारक के वायुसेना अधिकारी रहने के दिनों की है। इसके बाद मुबारक ने 1981 में राष्ट्रपति बनने के बाद अपने परिवार के माध्यम से धन को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ अनुमानों में उनके परिवार की कुल संपत्ति 40 से 70 अरब डॉलर के बीच आंकी गई है। प्रिंस्टन विश्वविद्यालय में राजनीतिशाष्त्र के प्रोफेसर अमानेय जमाल ने कहा कि इन अनुमानों की तुलना खाड़ी देशों के अन्य धनी नेताओं से की जा सकती है। जमाल ने कहा कि मुबारक ने सेना और सरकारी सेवाओं के जरिये अपनी व्यक्तिगत संपत्ति को बढ़ाया है। मुबारक के इस शासन काल में अत्यधिक भ्रष्टाचार और सार्वजनिक संसाधनों का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि मुबारक की संपत्ति संभवत: मिस्र के बाहर ब्रिटेन या स्विटजरलैंड के बैंकों में हो सकती है। आईएचएस ग्लोबल इनसाइट के मुताबिक मुबारक परिवार लंदन, पेरिस, मैड्रिड, दुबई, वाशिंगटन, न्यूयार्क और फ्रैंकफर्ट में संपत्ति है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं