
धोनी की पत्नी साक्षी ने दिए फैन्स के सवालों के जवाब.
MS Dhoni ने टी-20 में शानदार परफॉर्मेंस दी. धोनी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनके भारत में ही नहीं, दुनिया भर में फैन्स हैं. फैन्स धोनी की विकेटकीपरिंग और बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने शानदार अंदाज को भी काफी पसंद करते हैं. धोनी की पत्नी साक्षी उनसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैन्स को धोनी की हर हलचल के बारे में बताती रहती हैं. साक्षी ने धोनी के फैन्स को एक सरप्राइज दिया.
धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्थडे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो
जी हां, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों से प्रश्न पूछने के लिए कहा. फैन्स ने प्रश्नों की झड़ी लगा दी. साक्षी ने शानदार अंदाज में सवालों का जवाब दिया. फैन्स ने साक्षी और धोनी की पर्सनल लाइफ के बारे में कई सवाल किए. साक्षी ने उन सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. फैन्स ने साक्षी से टेढ़े-मेढ़े सवाल किए. आइए जानते हैं साक्षी ने सवालों का किस अंदाज में जवाब दिया.
एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. चेन्नई में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लोग उनको काफी पसंद करते हैं. ऐसे में एक फैन ने उनसे पूछा क्या उनको चेन्नई पसंद है. जवाब में साक्षी ने कहा- वो चेन्नई से प्यार करती हैं.
एमएस धोनी ग्राउंड पर हो या फिर फैन्स के बीच, वो काफी डाउन टू अर्थ रहते हैं. ऐसे में साक्षी से धोनी के फर्स्ट इम्प्रेशन के बारे में पूछा तो जवाब मिला- वो काफी सिंपल और डाउन टू अर्थ हैं.

जीवा का फेवरेट कार्टून कैरेक्टर कौन हैं?
धोनी के साथ-साथ बेटी जीवा को भी काफी पसंद करते हैं. ऐसे में एक जीवा के फैन ने जीवा के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर के बारे में पूछा. साक्षी ने जवाब दिया- मोग्ली और बघीरा.

कौन ऐसी एक चीज है जो आपको प्रेरित करता है?
इस सवाल पर साक्षी ने कहा- मेरी बेटी मुझे प्रेरित करती है. क्योंकि वो मेरी बताई चीजों पर चलने वाली है. इसलिए वो अच्छा उधाहरण है.

क्या आपके टूथ पेस्ट में नमक है?
एक फैन ने उनसे फनी सवाल पूछा. जिसको देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. एक फैन ने पूछा- क्या आपके टूथ पेस्ट में नमक है? साक्षी ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा- हां...

मैम आपको कैसा लगता है जब माही फिनिशिंग शॉट हेलीकॉप्टर शॉट मारकर जिताते है?
साक्षी ने कहा- वही फीलिंग आती है जो फैन को आती है.

आपने सेलेब लाइफ कैसे अपनाई? क्या ये काफी मुश्किल है?
साक्षी ने कहा- मैंने अभी तक सेलेब लाइफ अपनाई नहीं है.

क्या आसान है. पत्नी बनना या मां बनना?
साक्षी ने इसका जवाब दिया- दोनों आसानी से चलता है

अब आप कहां रहती हैं?
साक्षी ने इस सवाल का बड़े ही बेबाकी अंदाज में जवाब देते हुए कहा- रांची! क्योंकि हमें छोटे शहर काफी पसंद हैं.

आपको किसको संभालना सबसे मुश्किल होता है? माही या जीवा?
साक्षी ने कहा- दोनों बहुत आसानी से संभल जाते हैं.
धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्थडे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो
जी हां, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों से प्रश्न पूछने के लिए कहा. फैन्स ने प्रश्नों की झड़ी लगा दी. साक्षी ने शानदार अंदाज में सवालों का जवाब दिया. फैन्स ने साक्षी और धोनी की पर्सनल लाइफ के बारे में कई सवाल किए. साक्षी ने उन सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. फैन्स ने साक्षी से टेढ़े-मेढ़े सवाल किए. आइए जानते हैं साक्षी ने सवालों का किस अंदाज में जवाब दिया.

क्या आपको चेन्नई पसंद है?

मैम जब आप माही सर से पहली बार मिलीं तो उनका फर्स्ट इम्प्रेशन क्या था?

जीवा का फेवरेट कार्टून कैरेक्टर कौन हैं?
धोनी के साथ-साथ बेटी जीवा को भी काफी पसंद करते हैं. ऐसे में एक जीवा के फैन ने जीवा के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर के बारे में पूछा. साक्षी ने जवाब दिया- मोग्ली और बघीरा.

कौन ऐसी एक चीज है जो आपको प्रेरित करता है?
इस सवाल पर साक्षी ने कहा- मेरी बेटी मुझे प्रेरित करती है. क्योंकि वो मेरी बताई चीजों पर चलने वाली है. इसलिए वो अच्छा उधाहरण है.

क्या आपके टूथ पेस्ट में नमक है?
एक फैन ने उनसे फनी सवाल पूछा. जिसको देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. एक फैन ने पूछा- क्या आपके टूथ पेस्ट में नमक है? साक्षी ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा- हां...

मैम आपको कैसा लगता है जब माही फिनिशिंग शॉट हेलीकॉप्टर शॉट मारकर जिताते है?
साक्षी ने कहा- वही फीलिंग आती है जो फैन को आती है.

आपने सेलेब लाइफ कैसे अपनाई? क्या ये काफी मुश्किल है?
साक्षी ने कहा- मैंने अभी तक सेलेब लाइफ अपनाई नहीं है.

क्या आसान है. पत्नी बनना या मां बनना?
साक्षी ने इसका जवाब दिया- दोनों आसानी से चलता है

अब आप कहां रहती हैं?
साक्षी ने इस सवाल का बड़े ही बेबाकी अंदाज में जवाब देते हुए कहा- रांची! क्योंकि हमें छोटे शहर काफी पसंद हैं.

आपको किसको संभालना सबसे मुश्किल होता है? माही या जीवा?
साक्षी ने कहा- दोनों बहुत आसानी से संभल जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं