विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2018

फैन्स ने धोनी की पत्नी से पूछे 10 टेढ़े-मेढ़े सवाल, कुछ इस अंदाज में दिया साक्षी ने जवाब

MS Dhoni की पत्नी साक्षी ने फैन्स के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया और इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

फैन्स ने धोनी की पत्नी से पूछे 10 टेढ़े-मेढ़े सवाल, कुछ इस अंदाज में दिया साक्षी ने जवाब
धोनी की पत्नी साक्षी ने दिए फैन्स के सवालों के जवाब.
MS Dhoni ने टी-20 में शानदार परफॉर्मेंस दी. धोनी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उनके भारत में ही नहीं, दुनिया भर में फैन्स हैं. फैन्स धोनी की विकेटकीपरिंग और बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने शानदार अंदाज को भी काफी पसंद करते हैं. धोनी की पत्नी साक्षी उनसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैन्स को धोनी की हर हलचल के बारे में बताती रहती हैं. साक्षी ने धोनी के फैन्स को एक सरप्राइज दिया.

धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्थडे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो

जी हां, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों से प्रश्न पूछने के लिए कहा. फैन्स ने प्रश्नों की झड़ी लगा दी. साक्षी ने शानदार अंदाज में सवालों का जवाब दिया. फैन्स ने साक्षी और धोनी की पर्सनल लाइफ के बारे में कई सवाल किए. साक्षी ने उन सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. फैन्स ने साक्षी से टेढ़े-मेढ़े सवाल किए. आइए जानते हैं साक्षी ने सवालों का किस अंदाज में जवाब दिया. 
 
su0mnpzszha

क्या आपको चेन्नई पसंद है?

एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. चेन्नई में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लोग उनको काफी पसंद करते हैं. ऐसे में एक फैन ने उनसे पूछा क्या उनको चेन्नई पसंद है. जवाब में साक्षी ने कहा- वो चेन्नई से प्यार करती हैं.
 
in7qlfeo5

मैम जब आप माही सर से पहली बार मिलीं तो उनका फर्स्ट इम्प्रेशन क्या था?

एमएस धोनी ग्राउंड पर हो या फिर फैन्स के बीच, वो काफी डाउन टू अर्थ रहते हैं. ऐसे में साक्षी से धोनी के फर्स्ट इम्प्रेशन के बारे में पूछा तो जवाब मिला- वो काफी सिंपल और डाउन टू अर्थ हैं.
 
b9zwai3bsww

जीवा का फेवरेट कार्टून कैरेक्टर कौन हैं?
धोनी के साथ-साथ बेटी जीवा को भी काफी पसंद करते हैं. ऐसे में एक जीवा के फैन ने जीवा के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर के बारे में पूछा. साक्षी ने जवाब दिया- मोग्ली और बघीरा.
 
tbh7obxqozb

कौन ऐसी एक चीज है जो आपको प्रेरित करता है?
इस सवाल पर साक्षी ने कहा- मेरी बेटी मुझे प्रेरित करती है. क्योंकि वो मेरी बताई चीजों पर चलने वाली है. इसलिए वो अच्छा उधाहरण है. 
 
1r30sj5wn8z

क्या आपके टूथ पेस्ट में नमक है?
एक फैन ने उनसे फनी सवाल पूछा. जिसको देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. एक फैन ने पूछा- क्या आपके टूथ पेस्ट में नमक है? साक्षी ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा- हां...
 
g3wbpmulvi5

मैम आपको कैसा लगता है जब माही फिनिशिंग शॉट हेलीकॉप्टर शॉट मारकर जिताते है?
साक्षी ने कहा- वही फीलिंग आती है जो फैन को आती है. 
 
zffem94bzph

आपने सेलेब लाइफ कैसे अपनाई? क्या ये काफी मुश्किल है?
साक्षी ने कहा- मैंने अभी तक सेलेब लाइफ अपनाई नहीं है. 
 
p3sieiii6ga

क्या आसान है. पत्नी बनना या मां बनना?
साक्षी ने इसका जवाब दिया- दोनों आसानी से चलता है
 
4f12i48bz1q

अब आप कहां रहती हैं?
साक्षी ने इस सवाल का बड़े ही बेबाकी अंदाज में जवाब देते हुए कहा- रांची! क्योंकि हमें छोटे शहर काफी पसंद हैं.
 
bbdeyaich1m

आपको किसको संभालना सबसे मुश्किल होता है? माही या जीवा?
साक्षी ने कहा- दोनों बहुत आसानी से संभल जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
फैन्स ने धोनी की पत्नी से पूछे 10 टेढ़े-मेढ़े सवाल, कुछ इस अंदाज में दिया साक्षी ने जवाब
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com