विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

धोनी की बेटी को गार्डन में तड़पती दिखी चिड़िया, जोर से चिल्लाईं- 'पापा-पापा...' फिर माही ने ऐसे बचाई जान

जीवा (Ziva Dhoni) ने धोनी (MS Dhoni) की फोटो शेयर की और बताया कि पापा धोनी (Dhoni) ने कैसे एक चिड़िया की जान बचाई. फोटो में देखा जा सकता है कि धोनी के हाथ में घायल चिड़िया है और वो उसे पानी पिला रहे हैं. जीवा (Ziva Dhoni) ने पूरी कहानी सुनाई. 

धोनी की बेटी को गार्डन में तड़पती दिखी चिड़िया, जोर से चिल्लाईं- 'पापा-पापा...' फिर माही ने ऐसे बचाई जान
एमएस धोनी ने बचाई चिड़िया की जान, देख बेटी जीवा चिल्लाईं- 'पापा-पापा...'

एमएस धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव नहीं रहते हैं. लेकिन उनकी बेटी जीवा (Ziva Dhoni) और पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) काफी एक्टिव रहती हैं. वो धोनी (MS Dhoni) के कई वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बार जीवा (Ziva Dhoni) ने धोनी (MS Dhoni) की फोटो शेयर की और बताया कि पापा धोनी (Dhoni) ने कैसे एक चिड़िया की जान बचाई. फोटो में देखा जा सकता है कि धोनी के हाथ में घायल चिड़िया है और वो उसे पानी पिला रहे हैं. जीवा (Ziva Dhoni) ने चार फोटो पोस्ट कीं और पूरी कहानी सुनाई. 

जीवा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज शाम मुझे लॉन में एक घायल चिड़िया दिखी. मैंने मम्मी-पापा को चिल्लाकर बुलाया. पापा ने उसको हाथ में रखा और उसको पानी पिलाया. कुछ वक्त के बाद उसने आंखें खोलीं तो हम सबके चेहरे पर मुस्कान थी. हमने उसका डलिया में ही घर बना दिया. मम्मी ने बताया कि ये क्रिमसन ब्रेस्टिड बारबेट है और इसे कॉपरस्मिथ भी कहते हैं. ये छोटी सी कितनी प्यारी चिड़िया है. फिर ये अचानक उड़ गई. मैं उसे रोकना चाहती थी, लेकिन मम्मी ने बताया कि वो अपनी मम्मी के पास चली गई है. मुझे उम्मीद है कि मैं उसे फिर देख पाउंगी.'

बता दें, लॉकडाउन के चलते एमएस धोनी अपने फार्म हाउस में हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. कभी वो अपने गार्डन में घूमते दिखाई देते हैं तो कभी घर के बाहर गार्डन में ही बाइक चलाते दिखते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्रैक्टर खरीदा है, ट्रैक्टर चलाते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. अब चिड़िया को बचाने वाली तस्वीरें वायरल हो रही है. 

कोरोनावायरस (CoronaVirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते क्रिकेट फैन्स आईपीएल (IPL) का रोमांच मिस कर रहे हैं. सभी को उम्मीद थी कि वर्ल्ड के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) फिर ग्राउंड पर नजर आएंगे. लेकिन COVID-19 महामारी के चलते ऐसा न हो सका. एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल अपने घर पर हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अचानक चलती ऑटो में चढ़ गया शख्स, खुद को पुलिसवाला बताकर महिला से मांगने लगा 50 हज़ार रुपए, पूरा मामला उड़ा देगा होश
धोनी की बेटी को गार्डन में तड़पती दिखी चिड़िया, जोर से चिल्लाईं- 'पापा-पापा...' फिर माही ने ऐसे बचाई जान
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Next Article
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com