
एक तरफ टीम इंडिया न्यूजीलैंड में सीरीज (India Vs New Zealand) खेलने गई है तो वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) परिवार के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. एमएस धोनी फिलहाल अपने परिवार और दोस्तों के साथ मालदीव्स में छुट्टियां (Maldives) मना रहे हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले जहां धोनी को बोट चलाते देखा गया वहीं अब वो दोस्तों को गोलगप्पे खिलाते देखे गए. उन्होंने पूर्व क्रिकेट आरपी सिंह और पियूष चावला को गोलगप्पे खिलाए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी अपने हाथों से पानी पुरी में आलू डाल रहे हैं और तीखा पानी डालकर दोस्तों की प्लेट में रख रहे हैं. लोग एमएस धोनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 4 फरवरी की रात को इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया गया है.
सिंगर ने स्टेज पर बुलाया तो भाग पड़े MS Dhoni, बाद में साक्षी संग यूं हुए रोमांटिक- देखें Video
देखें Video:
Straight outta Maldives, our rockstar is seen making a couple of pani puris!
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 4, 2020
Our favorite chat just became even more delectable! #MahiInMaldives #Dhoni @msdhoni pic.twitter.com/NFjGcuMT1h
फैन्स इस वीडियो पर रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''पानी पुरी खाने वाले कितनी लकी हैं. मुझे जलन हो रही है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''एमएस धोनी आप जल्द ग्राउंड पर नजर आएं. हम आपको खेलते देखना चाहते हैं.''
MS Dhoni ने सीएम हेमंत सोरेन के सामने बजाई पत्ते से सीटी, अलग अंदाज में आए नजर, देखें Video
धोनी ने नौ जुलाई को भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है. जिसके बाद वो क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. एमएस धोनी को बीसीसीआई की अनुबंध सूची से भी बाहर कर दिया गया है. एमएस धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर कोई जवाब नहीं दिया है. लोगों को एमएस धोनी का क्रिकेट ग्राउंड पर बेसबरी से इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं