विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2017

मिसेस इंडिया कॉन्टेस्ट : बिहार की इस महिला की खूबसूरती के आगे नहीं टिक पाईं 5000 कन्टेस्टेंट

मिसेस इंडिया कॉन्टेस्ट : बिहार की इस महिला की खूबसूरती के आगे नहीं टिक पाईं 5000 कन्टेस्टेंट
नई दिल्ली: 'मिसेस इंडिया कॉन्टेस्ट' के फाइनल राउंड में बिहार के मुजफ्फरपुर शहर की तुहिना मनेंद्र ने अपनी जगह पक्की कर ली है. लगभग 5000 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ने के बाद तुहिना ने इस फाइनल राउंड में पहुंचने में सफल साबित हुईं. अब 12 से 14 अप्रैल के बीच इस कॉन्टेस्ट का फाइनल राउंड नई दिल्ली में होगा.
 
tuhina

तुहिना ने कोलकाता से बीटेक किया है. 2013 में नौकरी शुरू करने के कुछ ही समय बाद शादी हो गई और पति के साथ यूएस चली गईं.
 
tuhina

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुहिना बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से इंस्पायर हैं. एक सितंबर 1989 को जन्मीं तुहिना का कहना है कि वह जब टीवी पर ऐश्वर्या राय को देखतीं थी, तो उसके मन में भी विश्व सुंदरी बनने की इच्छा होती थी.
 
tuhina

तुहिना की माने तो जब वह बड़ी हुईं तो अपने पिता डॉ. मनेंद्र कुमार से 'मिस इंडिया कॉन्टेस्ट' और 'इंडियन आइडियल' में भाग लेने की परमिशन मांगी, लेकिन पेशे से शिक्षक पिता ने पहले उनसे स्टडी पर फोकस करने को कहा.
 
tuhina

तुहिना के अनुसार पिछले साल उन्हें एक साइट पर 'मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट' के बारे में पता चला तो वह बचपन के सपने को पूरा करने में जुट गईं. जून 2016 में रजिस्ट्रेशन के बाद पांच हजार कंटेस्टेंट महिलाओं में तुहिना भी चुनी गई.
 
tuhina

इसके बाद उन्होंने हर टास्क को पूरा किया. फोटोग्राफ और पर्सनल लाइफ से जुड़े प्रश्नों के बाद बीते दिसंबर में आधे घंटे तक टेलिफोनिक इंटरव्यू हुआ. इंटरव्यू में सोशल इश्यू से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे. इनमें स्वच्छता अभियान से जुड़ा सवाल भी था.
 
tuhina

नई दिल्ली में होने वाले इस फाइनल राउंड को जीतने में अगर तुहिना सफल साबित होती हैं तो फिर वह 'मिसेज यूनिवर्स कॉन्टेस्ट' में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com