यह ख़बर 27 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मध्य प्रदेश : जूनियर अफसर को सबके सामने बनाया मुर्गा

खास बातें

  • इनका गुनाह सिर्फ इतना था कि ये कुछ किसानों की समस्या को लेकर अपने सीनियर अधिकारी राजेश त्रिपाठी के चैंबर में बिना पूछे चले गए थे।
दमोह:

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अफसर की तानाशाही का एक नमूना देखने को मिला जहां मामूली-सी गलती पर मानवता को शर्मसार करने वाली सजा दी गई।

यहां के सरकारी दफ्तर में एक अधिकारी ने जूनियर अधिकारी को मुर्गा बना दिया। दरअसल, पथरिया विकास खंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बीडी प्रजापति का कसूर सिर्फ इतना था कि जब किसान अपनी समस्याएं लेकर इनके पास आए तो इन्हें अपने बड़े अफसर के पास जाना पड़ा लेकिन अफसर के कमरे में बिना पूछे जाना इनके लिए आफत बन गया।

इनके सीनियर अफसर राजेश त्रिपाठी ने इन्हें डांट-फटकार के बाद मुर्गा बनने की सजा दे डाली। वह भी एक-दो पल के लिए नहीं बल्कि पूरे 15 मिनट तक के लिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जब बात आगे बढ़ी तो आला अफसर भी मामले में पर्दा डालने में जुट गए। सरकारी अफसर की तानाशाही को देखते हुए दूसरे कर्मचारी नाराज हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।