विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2012

मध्य प्रदेश : जूनियर अफसर को सबके सामने बनाया मुर्गा

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अफसर की तानाशाही का एक नमूना देखने को मिला जहां मामूली-सी गलती पर मानवता को शर्मसार करने वाली सजा दी गई।

यहां के सरकारी दफ्तर में एक अधिकारी ने जूनियर अधिकारी को मुर्गा बना दिया। दरअसल, पथरिया विकास खंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बीडी प्रजापति का कसूर सिर्फ इतना था कि जब किसान अपनी समस्याएं लेकर इनके पास आए तो इन्हें अपने बड़े अफसर के पास जाना पड़ा लेकिन अफसर के कमरे में बिना पूछे जाना इनके लिए आफत बन गया।

इनके सीनियर अफसर राजेश त्रिपाठी ने इन्हें डांट-फटकार के बाद मुर्गा बनने की सजा दे डाली। वह भी एक-दो पल के लिए नहीं बल्कि पूरे 15 मिनट तक के लिए।

जब बात आगे बढ़ी तो आला अफसर भी मामले में पर्दा डालने में जुट गए। सरकारी अफसर की तानाशाही को देखते हुए दूसरे कर्मचारी नाराज हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Junior Officer Forced To Kneel Down, Senior Officer Punishes His Junior, Officer Punished Brutality, मध्य प्रदेश में अफसर को बनाया मुर्गा, जूनियर अफसर पर जुल्म, दबंग अफसर