प्रतीकात्मक चित्र
भोपाल:
मध्य प्रदेश के एक कॉलेज में रैगिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए एक मोबाइल एप बनाने की तैयारी कर रही है।
राज्य के स्कूल एवं उच्च शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री दीपक जोशी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में रैगिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। उनका विभाग ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तकनीक का सहारा लेने पर विचार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि रैगिंग को रोकने के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया जाएगा। इस एप पर पीड़ित अथवा रैगिंग की घटना को देखने वाला सूचना दे सकेगा। साथ ही शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
राज्य के स्कूल एवं उच्च शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री दीपक जोशी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में रैगिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। उनका विभाग ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तकनीक का सहारा लेने पर विचार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि रैगिंग को रोकने के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया जाएगा। इस एप पर पीड़ित अथवा रैगिंग की घटना को देखने वाला सूचना दे सकेगा। साथ ही शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं