मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में ऐसी शादी हुई, जिसको देखकर सभी हैरान रह गए. दो बहनें अपनी शादी में खुद बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची. दुल्हन साक्षी पाटीदार और सृष्टि पाटीदार बैंड-बाजे के साथ तलवार हाथ में लिए घोड़ी पर सवार हुईं. उनकी बारात देखकर गुजर रहे लोग भी हैरान रह गए. मंडप पर दूल्हे अपनी-अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहे थे. पाटीदार समाज की परंपरा के मुताबिक दोनों ही बहनों की शादी हुई.
22 जनवरी को दोनों की बड़े ही धूमधाम से शादी हुई. एएनआई से बात करते हुए दुल्हन सृष्टि ने कहा, ''मुझे इस समुदाय का हिस्सा होने पर गर्व महसूस हो रहा है और हम इस परंपरा का पालन कर रहे हैं.'' बेटियों के पिता ने अन्य समुदायों के लोगों से इस देश की महिलाओं को सम्मान देने के लिए परंपरा का पालन करने का आग्रह किया.
Madhya Pradesh: Sakshi and Srishti, two sisters who had their wedding ceremonies on 22nd January, took out their own wedding procession (baraat) and rode horses to reach houses of their grooms in Khandwa, as a tradition followed by Patidar community. pic.twitter.com/80o27FtZuY
— ANI (@ANI) January 24, 2020
बेटियों के पिता अरुण ने कहा, ''यह 400-500 साल पुरानी परंपरा है. हम इसे 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' के समर्थन के लिए आगे ले जा रहे हैं. इस देश की बेटियों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए. यह वह संदेश है जिसे हम अपनी परंपरा के साथ व्यक्त करना चाहते हैं और इसको जारी रखेंगे.''
अचानक सड़क पर आए गए इतने सारे शेर, कार के पास पहुंचे और फिर... देखें Viral Video
उन्होंने कहा, "मैं अन्य समुदायों के लोगों से इस परंपरा को अपनाने और हमारी बेटियों को सम्मान देने का आग्रह करता हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं