मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर पुलिस (Indore Police) ने कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. इंदौर पुलिस के कई वीडियो वायरल हुए, जहां वो अपराधियों का जुलूस निकालते हैं और लोगों से माफी मंगवाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. इंदौर पुलिस (Indore Police) ने दो अपराधियों को पकड़ा और बीच सड़क लोगों के सामने उठक-बैठक (Criminals Sit-Ups) कराई. उन्होंने जमीन पर लेटकर लोगों से माफी (Criminals Apologise) मांगी. देखकर लोग बालकनी से निकल तालियां बजाने लगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने 21 अगस्त की सुबह शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो अपराधी बीच सड़क उठक-बैठक लगा रहे हैं और घर के बाहर बालकनी में खड़े होकर लोग तालियां बजा रहे हैं. उठक-बैठक करने के बाद पुलिस अपराधियों से माफी मांगने को कहती है. वो फिर जमीन पर सिर झुकाकर माफी मांगते हैं.
एएनआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इंदौर के द्वारकापुरी में पुलिस ने दो अपराधियों को उठक-बैठक कराई और उनके अपराधों के लिए लोगों से माफी मांगी.'
देखें Video:
#WATCH Madhya Pradesh: Police in Indore's Dwarkapuri made two criminals do sit-ups and apologise to people for their crimes. (20/08/20) pic.twitter.com/j1zBBSKgff
— ANI (@ANI) August 21, 2020
एक घंटे में ही इस वीडियो के 6 हजार व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने इंदौर पुलिस की खूब तारीफ की. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
बहुत खूब
— kundan jha ब्राह्मण (@KKavyanshu) August 21, 2020
— (@Indian_Learner) August 21, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं