विज्ञापन
This Article is From May 11, 2018

Mother’s Day 2018: मदर्स डे के 8 दिलचस्प Facts, बढ़ जाएगा मां के लिए प्यार

Mother’s Day 2018: मदर्स डे के 8 ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स जो बहुत कम लोग जानते हैं. पढ़कर जरूर मां के लिए प्यार बढ़ जाएगा.

Mother’s Day 2018: मदर्स डे के 8 दिलचस्प Facts, बढ़ जाएगा मां के लिए प्यार
Mother’s Day 2018: मदर्स डे के 8 ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स जो बहुत कम लोग जानते हैं.
Mother’s Day 2018: कहा जाता है भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते इसलिए उन्होंने मां बनाई. मां सिर्फ बच्चों और परिवार का ख्याल ही नहीं रखतीं बल्कि पूरा दिन काम भी करती हैं. मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. भारत में मातृ दिवस 13 May को मनाया जाएगा. कई देशों में अलग-अलग दिन इस दिन को मनाया जाता है. इंटरनेशनल मदर्ड डे वैसे तो 8 मार्च को मनाया जाता है. लेकिन भारत में इस स्पेशल डे को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. आइए जानते हैं मदर्ड डे के 8 ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स जो बहुत कम लोग जानते हैं.

क्या आप जानते हैं Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग की मां की कहानी
 
mothers day mom is best friend ad

Mother’s Day के 8 इंस्ट्रेस्टिंग फैक्ट्स:

1. अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस ने मदर्स डे की शुरुआत की थी. वो अपनी मां से प्रेरित थीं इसलिए वो मदर्ड डे को मनाती थीं. उन्होंने न कभी शादी की और न कोई बच्चा था. मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. जिसके बाद धीरे-धीरे कई देशों में मनाया जाने लगा. 

जानिये क्यों कहते हैं "तुझे सब है पता मेरी मां"

2. पहला मदर्ड डे 1908 को अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया और फिलाडेल्फिया में मनाया गया था. 

3. 9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्ड डे मनाया जाएगा. 

4. जिसके बाद मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा. लेकिन यूके मदर्ड डे को 6 मार्च को मनाया जाता है. 

आखिर क्यों दूसरा बच्चा नहीं चाहतीं 35 फीसदी औरतें, ये रही वजह

5. यूके और यूरोप के कुछ पार्ट में ईसाई केलेंडर के लेंट महीने के छठे हफ्ते में मनाया जाता है. इस दिन को वो मदरिंग डे नाम से मनाते हैं. 

6. अमेरिका में मदर्ड डे को काफी जोर-शोर से मनाया जाता है. National Retail Federation के मुताबिक इस साल इस दिन ग्रीटिंग कार्ड्स, फूल, डिनर, कपड़े और ज्वैलिरी पर लोग 23 बिलियन डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपये) खर्च करेंगे. 

7. चीन में मदर्स डे के दिन मां को गिफ्ट में गुलनार का फूल दिया जाता है. 

8. ईसाई इस दिन को वर्जिन मेरी का दिन मानते हैं. इस दिन वो उन्हें फूल और गिफ्ट्स देकर प्रेयर करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com