विज्ञापन

जिस बच्चे में धड़क रहा था बेटे का दिल, शादी वाले दिन उसी को सीने से लगाकर रो पड़ी मां

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मां की खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने अपने बच्चे की मौत के बाद उसके ऑर्गन डोनेट कर दिए थे. इस दिल छू लेने वाली कहानी को सुनकर लोग इमोशनल हो रहे हैं.

जिस बच्चे में धड़क रहा था बेटे का दिल, शादी वाले दिन उसी को सीने से लगाकर रो पड़ी मां
जिस दिल को बेटे ने छोड़ा, उसी दिल की धड़कन ने शादी में मां की आंखें नम कर दीं

Bride hears Dead Son Heart Beat: अंगदान जीवन का सबसे श्रेष्ठ दान है, जिसे महादान कहते है. आज के समय में ज्यादातर लोग अंगदान के बारे में जानते हैं और मृत्यु के बाद अपने ऑर्गन डोनेट करने के लिए प्रेरित भी होते हैं. मृत्यु के बाद दान दिए गए इंसान के अंग, दूसरे इंसान के जीवन को बेहतर बना सकते हैं. आजतक अंगदान से कई लोगों की जिंदगी बदल चुकी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही मां की खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने अपने बच्चे की मौत के बाद उसके ऑर्गन डोनेट कर दिए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

शादी में पहला आमना-सामना (mother hears son's heartbeat)

दरअसल, एक अमेरिकी महिला ने अपने बच्चे की मौत के बाद उसके ऑर्गन डोनेट कर दिए थे, जिनमें से उनके बेटे का दिल एक 7 साल के बच्चे को मिला था, जिससे उसकी जान बच गई थी. एक मां का दिल टूट चुका था...उसके प्यारे बेटे माइल्स की आंशिक मौत दो साल पहले हुई, लेकिन उसकी ममता ने फिर से धड़कना शुरू किया, जब उनकी दूसरी शादी के दिन उन्होंने एक अद्भुत अनुभव महसूस किया. महिला की दूसरी शादी में वो बच्चा भी शामिल था, जिसे उन्हीं के बच्चे का दिल मिला था. इस बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे महिला खुद को संभाल नहीं पाई.

Latest and Breaking News on NDTV

अंगदान से भरी उम्मीद (hear heartbeat bride wedding)

24 वर्षीय कैसी विल्सन (Kaci Wilson) ने ठीक दो साल पहले अपने एक जुड़वा बेटे माइल्स को सड़क दुर्घटना में खो दिया. उसकी दिल की देह जीवन की अंतिम सांस छोड़ चुकी थी, लेकिन उसके परिवार ने माइल्स के दिल को अंगदान के लिए दे दिया और यह निर्णय किसी का जीवन बचाने वाला साबित हुआ. 25 मई 2025 को जॉर्जिया के हियावासी में आयोजित की गई कैसी की शादी में एक अनोखा और भावनात्मक सरप्राइज हुआ. 7 वर्षीय सालेह अहमद (Saleh Ahmad), जिसने माइल्स का दिल पाया था, अचानक शादी में शामिल हो गया. वो पहला पल था जब उसने अपनी 'नयी मां' को आमने-सामने देखा.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल की धड़कन सुनकर मां का कलेजा भर आया (organ donation wedding)

शादी की रस्मों से पहले, सालेह के माता-पिता एक स्टेथोस्कोप लाए. कैसी ने सालेह की छाती पर सूंट रखकर सुना...माइल्स की वह दबी हुई, पर अनन्त धड़कन. उस क्षण उसकी आंखों में आंसू झलक पड़े. कैसी का मानना है कि माइल्स ऐसी आत्मा थे, जो ज़रूर किसी की मदद करना चाहते. उन्होंने इस कहानी के ज़रिये लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक होने और दूसरों की ज़िन्दगी को बचाने का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें:-क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com