आप अपने दिन के बारे में बात कर रहे हैं जब अचानक, आपका बाथरूम सांप का घर बन जाता है. सोचो तो यह किसी डरावनी फिल्म जैसा लगता है? लेकिन, ऐसा हकीकत में असम (Assam) के नागांव (Nagaon) जिले के एक निवासी के साथ हुआ. उनके घर में खतरनाक तरीके से 35 सांप पाए गए. हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने शख्स के घर से सांपों को इकट्ठा करने का एक वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने बताया, "असम के नागांव जिले के कालियाबोर इलाके में एक घर में लगभग 35 सांप पाए गए. सांपों को संजीब डेका ने बरामद किया जो एक पशु प्रेमी हैं."
देखें Video:
#WATCH | Around 35 snakes crawl were found in a house in the Kaliabor area of Assam's Nagaon district.
— ANI (@ANI) May 27, 2024
The snakes were recovered by Sanjib Deka who is an animal lover. pic.twitter.com/vOVcqzcbgM
वीडियो में, इसकी शुरुआत एक बड़ी चट्टान के नीचे लिपटे कई सांपों के क्लोज-अप शॉट से होती है. अगले दृश्य में एक शख्स को बहुत सारे सांपों को सावधानीपूर्वक एक बाल्टी में इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, यह सांपों को चट्टान के नीचे से निकलते और खुले में रेंगते हुए कैद करता है.
सांपों को बाहर निकालने के बाद, संजीब डेका ने एएनआई से कहा, "घर के मालिक ने मुझे सांपों की मौजूदगी के बारे में सूचित किया और मैं मौके पर पहुंचा. मैंने देखा कि कई सांप उस जगह पर रेंग रहे थे. मैंने एक नए घर के शौचालय से लगभग 35 सांपों को रेंगते हुए बरामद किया." बाद में मैंने सांपों को जोईसागर दलानी इलाके में छोड़ दिया."
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं