विज्ञापन

मोनालिसा ने श्रीदेवी के डायलॉग की उतारी ऐसी नकल, यूजर्स बोले- देखते-देखते आखिर सीख ही गई एक्टिंग !

इस वीडियो में मोनालिसा जिस गाने की डायलॉग की नकल उतारते हुए लिप्सिंग कर रही है, वह श्रीदेवी की फिल्म चालबाज़ का है.

मोनालिसा ने श्रीदेवी के डायलॉग की उतारी ऐसी नकल, यूजर्स बोले- देखते-देखते आखिर सीख ही गई एक्टिंग !
मोनालिसा ने श्रीदेवी के डायलॉग की उतारी नकल

प्रयागराज में महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं. अब उनके ढेरों फैंस हैं और लोग हर रोज़ सोशल मीडिया पर उनके नए वीडियो का इंतज़ार करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर इन दो रील्स को @mona_lisa_0007 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसे अबतक हज़ारों बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोगों को मोनालिसा की हर रील बहुत पसंद आती है, जिसपर उन्हें ढेरों तारीफें भी मिलती हैं.

जैसा कि हम सभी को पता है कि इन दिनों मोनालिसा अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक्टिंग सीख रही हैं. इस दौरान हर रोज़ वो नई-नई रील बनाती रहती हैं. कभी वो किसी फिल्म का डायलॉग बोलते हुए नज़र आती हैं, तो कभी किसी गाने पर लिप्सिंग करते हुए दिखाई देती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी एक डायलॉग की मिमिक्री वाली रील शेयर की है. 

देखें Video:

इस वीडियो में मोनालिसा जिस गाने की डायलॉग की नकल उतारते हुए लिप्सिंग कर रही है, वह श्रीदेवी की फिल्म चालबाज़ का है. होठों पर लिपस्टिक लगाते हुए मोनालिसा, श्रीदेवी की एक्टिंग की नकल करते हुए उनके अंदाज़ को मिमक करती दिख रही हैं. उनका यह वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

इसके अलावा अपनी दूसरी रील में मोनालिसा 'किसे ढूंढता है पागल सपेरे' गाने की लिप्सिंग कर रही है. जो 1989 में आई फिल्म निगाहें: नगीना पार्ट-2 में फिल्माया गया था. इस वीडियो में उनका एक्सप्रेशन यूजर्स का दिल जी रहा है. काले सूट में गले में मोतियों की माला पहने हुए मोनालिसा आज भी अपने पुराने अंदाज़ को बनाए रखने की कोशिश करती हैं. जिसके चलते वह वायरल हुई थीं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: