
महाकुंभ से वायरल हुई माला बेतने वाली मोनालिसा भोसले आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से वायरल हुई मोनालिसा अब बड़े शोज और इवेंट्स में नज़र आ रही है. इतना ही नहीं, मोनालिसा को एक फिल्म भी ऑफर हुई है. जिसके लिए वो तैयारी भी कर रही हैं.
इन दिनों मोनालिसा इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी रील्स भी शेयर कर रही हैं. जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और बी तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में उनकी एक नई रील वायरल हो रही है, जिसमें वो राधा की तरह बनकर एक राधा एक मीरा गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. इस रील को @mona_lisa_0007 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 10 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं.
देखें Video:
बता दें कि 'एक राधा एक मीरा' गीत साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' का है, जिसे राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में राजीव कपूर, मंदाकनी और रजा मुराद जैसे दमदार एक्टर्स ने मुख्स भूमिका निभाई थी. यह गीत लता मंगेश्कर ने गाया था, जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर और राइटर रविंद्र जैन थे.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं