विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2012

खेल-खेल में मुंह के अंदर फटा मोबाइल!

इंदौर: पश्चिमी मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक मोबाइल फोन अचानक उस समय फट गया, जब 10 वर्षीय एक लड़के ने इस दूरसंचार उपकरण को खेल-खेल में अपने मुंह के भीतर डाला हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि इस विस्फोट से बुरी तरह घायल चेतन सिंह (10) को इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के मुताबिक पांचवीं के छात्र के मुंह में मोबाइल फटने से उसके कुछ ऊपरी दांत टूट गए। इसके साथ ही, लड़के के होठों और जबड़े को भी गंभीर चोट पहुंची। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के बाद चेतन की हालत फिलहाल स्थिर है। उसकी स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खेल-खेल में, मुंह के अंदर फटा मोबाइल, Mobile Phone