Pakistan Viral Video: पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चलाते हुए एक कच्ची सड़क से गुजर रहा होता है. तभी कुछ असमाजिक तत्व बंदूक की नोक पर शख्स से पैसे, मोबाइल छीन लेते हैं. शख्स कहता रहता है, मगर वे नहीं मानते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- शायद ये टोल कलेक्शन की अचूक Pakistani तकनीक है.
देखें वीडियो
शायद ये #टोल_कलेक्शन की अचूक #Pakistani तकनीक है.😅 pic.twitter.com/XhpUCdk6UI
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 9, 2023
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 8 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बंदूक की नोक पर लूट रहे हैं.
इस वीडियो में शख्स कह रहा होता है कि भाई ऐसे ना करें. हाथ में बंदूक लिए शख्स मोबाइल ले लेता है और पैसे निकालने लगता है. बाइक वाला शख्स कहता है कि भाई 100-220 रुपये रास्ते के लिए रहने दो, मगर बंदूक लिए शख्स बिल्कुल नहीं मानता है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो बेहतरीन होते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी आती है. वायरल हो रहे इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं. आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं